बलरामपुर ब्रेकिंग: कृष्ण कुंज वन से लगा हुआ है बाईपास सड़क किनारे लगी है जंगल में भीषण आग.... मौके पर वन अमला एवं नगरपंचायत की टीम पहुचकर दमकल के साथ आग बुझाने में जुटे




बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र के कृष्ण कुंज वन से लगा हुआ बाईपास सड़क के किनारे जंगल में लगी है भीषण आग, वन अमला मौके पर मौजूद आग बुझाने की कोशिश जारी ।
जंगल में लगी भीषण आग कई हेक्टेयर जंगल जलकर हो गया खाक।
कृष्ण कुंज वन से लगा हुआ है बाईपास सड़क किनारे लगी है जंगल में भीषण आग।
जंगल के रास्ते आने जाने वाले राहगीर इधर-उधर भागते हुए दिखे।
वाड्रफनगर बाजार में दिखने लगा धुँआ का गुब्बार लोग देखकर हो रहे हैं हैरान।
हवा तेज होने की वजह से लगातार जंगल में फैल रही है आग।
वन अमला एवं नगर पंचायत की टीम फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर मौजूद आग पर काबू पाने के लिए हो रहा प्रयाश ।
आग की तेज लपट से छोटे-छोटे पौधे जलकर हो गए हैं खाक।
वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र कार्यालय के महज चंद दूरी पर लगी है भीषण आग।