बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड एकेडमी द्वारा टीशर्ट का विमोचन



भीलवाडा। बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड एकेडमी की शास्त्रीनगर शाखा द्वारा शनिवार को टीशर्ट का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता प्रद्युमन सिंह राणावत (हैप्पी बन्ना), गोपाल सारस्वत, युवा समाजसेवी रामपाल चौधरी, डायरेक्टर ऑफ बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड बीरा सुवालका, डायरेक्टर ऑफ इमैनुअल मिशन स्कूल विपिन मसीह, गंगादेवी सुवालका, सोनू सुवालका, लक्की नायक, अवि पांचाल, राहुल लुहार, हर्षित मोदी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।