अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में नाली का निरीक्षण करते हुए




जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड का दौरा कर लोगों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुये।जिसमे साथ पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव पार्षद शंभू नाग उपस्थित थे। वार्डवासियों के समस्या से अवगत होते नाली निर्माण के संबंध मे बात रखा ,जिसपर महापौर ने नाली निर्माण के संबंध मे स्थल का निरीक्षण किया ,साथ ही जल्द नाली निर्माण की बात कही ।वही महापौर ने सनसिटी क्षेत्र मे बन रहे बडे नाले का निमार्ण कार्य का जायजा लेकर निमार्ण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।महापौर ने निर्माण कार्य को तय सीमा मे करने की बात कही।