BEMETARA:नवागढ़ परियोजना के 05 सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लौटाये पुराने मोबाइल, कहा- नए मोबाइल मिलने के बाद करेंगे शासन का काम




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भाजपा शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह द्वारा दिया गया मोबाइल खराब हो चुका है जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को काम करने में बहुत परेशानी हो रही है
विद्या जैन जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ ने बताया कि नवागढ़ परियोजना के सभी 5 सेक्टर प्रतापपुर,झाल, कटाई, संबलपुर , नवागढ की सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व सहमतिपूर्ण अपना अपना मोबाईल बिना किसी के दबाव के आज मिटिंग रखकर जमा करा दिये इन सभी का कहना हैं की बिगडे हुई मोबाईल और अधिकारियो का इतना दबाव मे कार्य करना बहुत मुश्किल हो रहा है हम शासन की हर काम को पुर्ण निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करते हैं लेकिन शासन हम बहनो की ओर कोई ध्यान नही देते बल्कि काम का बोझ बहुत बढ गया है अब इस मोबाईल में काम नही हो सकता है जब तक सरकार हमे नया मोबाईल नही दे देते तब तक हम कोई भी शासन का काम मोबाईल पर नही करेंगे हमे जितना जल्दी हो सके नया मोबाईल देने या नही तो सभी कार्यकर्ताओं बहनो के खाता मे 10,हजार सहयोग राशि देने का मांग किये है
विद्या जैन ,सुलोचना चौबे,निर्मला, कलावती, भुनेश्वरि ठाकुर,संध्या साहू, लक्ष्मी सरस्वती गीतू,निधि,पुस्पा क्षत्री लक्ष्मी चौबे रानी वर्मा अघनीया साहू प्रभा दुबे ,उत्तरा ,सविता ,रानी शुक्ला अंजनी बंजारे, कांति ,अमरीका, राधा प्रितम,संतोषी साहू ,उषा ,अनिता, जमुना, शारदा ,लता रजक ,कलम रमिला वीना अनंत सुखबाई हुल्सी पुस्पा साहू स्याम राधा खाण्डे वन्दनी सावित्री कोश्ले हितेँद्रि कविता बंजारे, अम्लता सोनवानी सरिता बाला कान्ति शर्मा शारदा ब्धेल कीर्ति साहू मीना , चमेली साहू एवं समस्त नवागढ़ परियोजना सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मोबाईल जमा कर दिये हैं