CG:नवीन तहसील कार्यालय देवकर का शुभारंभ आज ... क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं पंचायत मंत्री चौबे जी के हाथों....स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कुल परिसर में समय दोपहर 03 बजे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नवीन तहसील कार्यालय नगर पंचायत देवकर का शुभारंभ करेंगे कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे कार्यक्रम २ नवंबर बुधवार को न.प अध्यक्ष जांत्री बिहार साहू के अध्यक्षता में होंगे कार्यक्रम – कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे ,विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा , संतोष वर्मा , रिंकी गुड्डू जायसवाल , कामता प्रसाद गायकवाड़ , अतिथिगण नगर के समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमैन , विधायक प्रतिनिधि देवकर , व समस्त कार्यकर्तागण एवं नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा । दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम