CG:ग्राम केशतरा सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का कुछ लोगों द्वारा आरोप लगा रहे है... सरपंच ने आरोप को बताया गलत और.झुठा आरोप लगा.रहे है... सरपंच ने कहा मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा.. कुलदीप पटेल सरपंच

CG:ग्राम केशतरा सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का कुछ लोगों द्वारा आरोप लगा रहे है... सरपंच ने आरोप को बताया गलत और.झुठा आरोप लगा.रहे है... सरपंच ने कहा मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा.. कुलदीप पटेल सरपंच
CG:ग्राम केशतरा सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का कुछ लोगों द्वारा आरोप लगा रहे है... सरपंच ने आरोप को बताया गलत और.झुठा आरोप लगा.रहे है... सरपंच ने कहा मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा.. कुलदीप पटेल सरपंच

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर के निर्देश पर ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशतरा में सामाजिक अंकेक्षण समन्वयक देव दिवाकर, वीएसए रेखराम सोनवानी, वीरेंद्र निर्मलकर, राकेश ध्रुव द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया। अंकेक्षण के दौरान कूड़ा पृथक्करण, शेड निर्माण कार्यों की जांच की गई। कार्यस्थल पर कार्य नहीं कराया गया है। कार्य पर दो कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण कार्य का 541506 रुपए का फर्जी बिल लगा कर भुगतान कर लिया गया है। कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराया जा रहा है। विदित हो कि केंद्र सरकार की आने वाली योजनाओं में भारी अनियमितता की जाती है। पूरे ब्लॉक में इस योजना को लेकर भारी अनियमितता की जानकारी सामने आ रही है। देर शाम जिला मुख्यालय जवाब देने के लिए पहुंचा 

ग्राम पंचायत सरपंच कुलदीप पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा, मामले की उचित जांच नहीं हुई तो पूरे ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे एवं पटेल ने कहा की कुछ लोगों द्वारा मेरे.खिलाफ सोशल मीडिया में गलत सलत आरोप लगा रहे है कि सरपंच भ्रष्टाचार किया है पैसा खाया है करके जो.आरोप लगा रहे है वहां पुरा.आरोप गलत.है में खुद.उपस्थित होकर.लिखवाया हु जो.आये.थे और.कहा की में मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा 

गौरतलब हो की मदन साहु द्वारा  केशतरा सहित अन्य पंचायतों में किया है भ्रष्टाचार जहां काम नही हुआ है वहां काम हो गया है करके पैसा निकाला गया है कही ना कही संबंधित अधिकारियों का.भी सरंक्षण प्राप्त होगा
वहीं मंत्री रविंद्र चौबे से भी शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।