धमतरी के सर्व आदिवासी समाज मनायेगें कुरूद में विश्व आदिवासी दिवस...जिले के चारो ब्लाक से शिरकत करेंगे सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजन...




धमतरी
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के नेतृत्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कुरूद नगर के पुराने मंडी प्राँगण में चारों ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक पदाधिकारियों के साथ समाजिकजनों की उपस्थिति में धुमधाम से पर्व मनाया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से समाजिक युवाओं की विशाल बाईक रैली के साथ चंडी मंदिर प्राँगण से प्रारंभ होकर विभिन्न चौक चौराहे से होकर कार्यक्रम स्थल पुराने मंडी प्राँगण पहुँचेगी।कार्यक्रम स्थल में सुबह 11बजे आदिशक्ति बुढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना और ध्वजा रोहण होगी। तत्पश्चात आदिवासी परांपरिक लोक नृत्य रेलापाटा,कर्मानृत्य जंवारा पारंपारिक डाँग डोली के साथ आदिम संस्कृति की झलक के पश्चात अतिथियों का अभिनंदन होगी।जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अरविन्द नेताम पूर्व केबिनेट मंत्री भारत सरकार,संरक्षक सर्व आदिवासी समाज छ.ग.होंगे।अति विशिष्ट अतिथि नंदकुमार साय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजजा आयोग भारत सरकार, संरक्षक सर्व आदिवासी समाज छ.ग.,अजय चंन्द्रकर विधायक विधानसभा क्षेत्र कुरूद,पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग.शासन, विशिष्ट अतिथि राज कुमारी दिवान..उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छ.ग.शासन, अध्यक्षता सोहन पोटाई प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छ.ग.,पूर्व सांसद कांकेर लोकसभा,विशिष्ट अतिथि तपन चंद्राकर नगर पालिका अध्यक्ष कुरूद,बी.एस.रावटे महासभा अध्यक्ष हल्बा समाज,अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बालोद,आर.एन.ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ छ.ग.रूपेन्द्र नगारची प्रदेश अध्यक्ष नगारची समाज छत्तीसगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।जिनकी जानकारी सर्व आदिवासी समाज धमतरी के जिलाध्यक्ष जिवराखन लाल मरई धमतरी,महासचिव उदय नेताम,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने देते हुए सर्व आदिवासी समाज के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील किए हैं।