जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित...सीईओ जिपं ने दिए बैंकिंग सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश...

जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित...सीईओ जिपं ने दिए बैंकिंग सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश...

*सुकमा 07 जुलाई 2021/* जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने जिला साख योजना, जिला में वित्तीय साक्षरता गतिविधि, डिजिटल पेमेन्ट्स को बढ़ावा देना, सामाजिक सुरक्षा योजना, किसानों की आमदनी दुगुनी करने, कृषि उद्यमियों को आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्वीकृति एवं वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण हेतु बैंकों को प्रस्तुत आवेदन के विरूद्ध जारी किसान कार्डों की सख्यां एवं ऋण वितरण की स्थिति सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की।

 सीईओ जिपं श्री कवंर ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल बीमा सहित अन्य कार्यों को लेकर बैंक पहुंचे किसानों को निराश न करें, कोशिश करें कि उनका कार्य जल्द सम्पन्न हो। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बैंक कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को बैंकों से समन्वय कर वित्तीय कार्य सहित हितग्राहियों का खाता खोलने का कार्य करें। इसके साथ ही किसानों को अधिक से अधिक ऋण वितरण के लिए प्रोत्साहित करने कहा। बैठक में विभागों को बैंकों से हो रही समस्याओं पर बैंक के अधिकारियों से समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के निर्माण एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दौरान ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए।