मंगलवार को रहेगा नगर बंद , नगर बंद के समर्थन के लिए पीड़िताओं और भाजपा ने मांगा चेंबर से समर्थन

मंगलवार को रहेगा नगर बंद , नगर बंद के समर्थन के लिए पीड़िताओं और भाजपा ने मांगा चेंबर से समर्थन

पीड़ितों को न्याय नहीं मिले तो और उग्र हो आंदोलन -- राज बहादुर राणा समाजसेवी 

 ● अनिश्चितकालीन धरने के लगातार 14 दिन

जगदलपुर। पीड़ित परिवारों के रिपोर्ट लिखवाये और अनिश्चितकालीन धरने के 14 दिन होने के उपरांत भी पुलिस के द्वारा सारे जांच के उपरांत भी fir नहीं लिखी जाने के विरोध में आज बस्तर जिले के पूरे 11 मंडलों में धरना दिया गया !

     जगदलपुर में बोधघाट थाना के सामने धरने में बैठे समाजसेवी राज बहादुर सिंह राणा ने कहा कि बस्तर के इतिहास में पुलिस कभी इतनी दबाव में काम नहीं की जितना अभी देखने को मिल रहा है, सारे साक्ष्य प्रमाण होने के बाद भी पुलिस थाने के सामने दिन और रात 14 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के द्वारा f.i.r. नहीं लिखा जाना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है कि यहाँ कानून नाम की कोई चीज बची नहीं है ! पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन के स्वरूप को लोकतांत्रिक तरीके से उग्र किया जाएगा।

     भारतीय जनता पार्टी ने पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर मंगलवार 8 तारीख को पूर्ण नगर बंद करने का निर्णय लेकर सभी सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं से पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु समर्थन मांग रहे हैं ! इसी क्रम में आज पीड़ितों के साथ भाजपा नगर मंडल ने बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स से समर्थन हेतु चर्चा कर पत्र प्रेषित किया है और बंद को पूर्ण समर्थन देने सहयोग माँगा है !