CG:चांवल आबंटन नही मिलने से मध्यान्ह भोजन बंद की स्थिति ..मार्च अपैल का चावल नही मिला संचालक परेशान..साजा ब्लाक में प्राथमिक व मिडिल स्कुलो में हो सकता है मध्यान्ह भोजन बंद

CG:चांवल आबंटन नही मिलने से मध्यान्ह भोजन बंद की स्थिति ..मार्च अपैल का चावल नही मिला संचालक परेशान..साजा ब्लाक में प्राथमिक व मिडिल स्कुलो में हो सकता है मध्यान्ह भोजन बंद
CG:चांवल आबंटन नही मिलने से मध्यान्ह भोजन बंद की स्थिति ..मार्च अपैल का चावल नही मिला संचालक परेशान..साजा ब्लाक में प्राथमिक व मिडिल स्कुलो में हो सकता है मध्यान्ह भोजन बंद

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):विकासखण्ड साजा अंतर्गत संचालित होने वाले लगभग प्राथमिक व मिडिल स्कूलो मे स्कूली बच्चो को मिलने वाली गरम भोजन का संचालन अप्रैल माह मे बंद होने की स्थिति मे आ गयी है वजह है मार्च व अपैल माह का चांवल आबंटन नही होना बताया जा रहा है,थान खम्हरिया तहसील क्षेत्र के साजन,भरमपुरी सहित कुछ स्कूल मे तो पिछले एक सप्ताह से बच्चों को भोजन मिलना बंद हो गया है संचालक चावल आबंटन नही मिलने से खासा परेशान है

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कुलो से माह मार्च 2021 से फरवरी 2022 तक एक वर्ष मे स्कुलो मे चांवल की आबंटन व खपत की स्थिति की जानकारी मांगी गयी थी जिसमे प्राप्त चावल के अनुसार अनेक स्कुल मे खपत कम बताया गया और चावल की बचत की स्थिति को देखते हुए मार्च 2022 का चावल आबंटन साजा विकासखण्ड मे नही हुआ जबकि कई शालाओ मे चावल का बचत ही नही हुआ था फिर भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने चावल नही दिया बावजूद इसके महिला स्व सहायाता  समूह जैसा तैसा कर मार्च मे मध्यान्ह भोजन संचालन सुचारू रूप से किया।संचालक तब परेशान होने लगे जब माह अपैल का भी चावल आबंटन रोक दिया गया इसलिए अभी से स्कूलो मे मध्यान्ह भोजन व्यवस्था बंद होना शुरू हो गया अगर चावल का सही आबंटन नही होता है तो लगभग स्कूलो मे मध्यान्ह भोजन व्यवस्था बंद  होने की कगार पर है।इस संबंध मे कई बार विभाग से बात की गयी तो गोलमोल जवाब दिया गया इनका कहना है एक बार चावल आबंटन आनलाइन हो गया फिर दोबारा सुधार नही हो सकता,इस प्रकार विभाग की लापरवाही अब संचालको को भुगतना पङ रहा है।इधर 15 मई से गीष्मकाल अवकाश लग रही है अतएव चावल आबंटन मिलना भी मुश्किल लग रहा है ऐसे मे व्यवस्था दुरूस्त नही किया गया तो स्कुली बच्चे गरम भोजन से वंचित हो सकते है
======
वर्सन
" एक वर्ष का चावल आबंटन व खपत का सत्यापन कराया गया था उसके हिसाब से चावल की आपूर्ति दी गयी है।"
         लीलाधर सिन्हा  
प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
    साजा जिला -बेमेतरा