आई एपी से प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने हेतु आम आदमी पार्टी करेगी आज कलेक्टर के विरूद्ध वर्चुअल प्रदर्शन

आई एपी से प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने हेतु आम आदमी पार्टी करेगी आज कलेक्टर के विरूद्ध वर्चुअल प्रदर्शन

आईएपी योजना के तहत नर्सिंग विद्यार्थियों की बकाया शिक्षण शुल्क किया जाए ट्रांसफ़र - तरुणा


जगदलपुर। आम आदमी पार्टी जिला बस्तर द्वारा सत्र 2014 -15 व 2015 - 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए बस्तर के सैंकड़ो छात्र - छात्राओं की शुल्क माफी की मांग को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन , संभाग आयुक्त बस्तर को ध्यानाकर्षित करने हेतु  और तुरन्त इनकी मांग पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।

आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि सत्र 2014 -15 व 2015 - 16 में आई.ए.पी. योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए छात्र - छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु बस्तर जिले के सैकड़ो युवाओं को विभिन्न निज़ी नर्सिंग  महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया था। तात्कालीन जिला कलेक्टर अमित कटारिया जी के कार्यकाल के दौरान इस योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा चयनित विद्यार्थियों की विभिन्न महाविद्यालयों को शुल्क देने की स्वीकृति दी गई थी। कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा इस प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी तुरन्त लगाने की बात भी कही गई थी।

गौर तलब हो कि लगातार प्रशासन को ध्यानाकर्षित किया  गया पर जिला प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते 10 जनवरी को कलेक्टर घेराव किया जाना तय किया गया था।लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के गाइड लाइन के चलते प्रशासन द्वारा इसकी अनुमाति नही दी गई।तरुणा ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी पूर्णतः कोरोना प्रोटोकॉल का सम्मान करती है और ऐसे महामारी में सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है।परंतु शासन प्रशासन द्वारा बस्तर की युवाओं के साथ शोषण आम आदमी पार्टी बर्दास्त नही करेगी ।और कोरोना प्रोटोकॉल का बहाना बना प्रशासन इनकी मांगों को दबा नही सकती।इसलिए आम आदमी पार्टी के बस्तर इकाई नर्सिंग के छात्रों को लेकर कल जिला कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वर्चुअल प्रदर्शन करेगी।