CG:कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र ग्राम राखी के सचिव व रोजगार सहायक पर लगा रुपये ले कर राशनकार्ड बनाने का आरोप




संजू जैन:7000885784
साजा(देवकर):छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना को लागू कर दिया है. इससे खाद्य कानून के तहत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे
गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा यह घोषणा की गयी है की राज्य में मौजूद 58 लाख 54 हजार राशन कार्ड का निःशुल्क नवीनीकरण किया जायेगा। जिसके लिए प्रत्येक नगरीय निकाय वार्डों एवं ग्राम पंचायतों के अंतर्गत राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जो कि पूरी तरह निःशुल्क होगा जिसके माध्यम से राज्य में रहने वाले सभी नागरिक शिविर के तहत अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कर पाएंगे। जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात नागरिकों तक नए राशन कार्ड दिया जायेगा ।
पर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर देवकर के निकटवर्ती और कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र ग्राम राखी जोबा में सचिव व रोजगार सहायक ने निःशुल्क बनने वाले राशन कार्ड पर कई राशन कार्ड हितग्राहियों से रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप हितग्राहियों ने लगाया है
हितग्राही बैसाखिन बाई साहू , दशरी बाई यादव , उमा बाई सेन व अन्य ने बताया कि रोजगार सहायक ने राशनकार्ड बनाने व सुधार करने के लिए रुपये की मांग की गई तो हमने दिया है बताया अनजान ग्रामीणों को यह नहीं पता है कि राशन कार्ड निशुल्क बन रहा है निशुल्क बनने की जानकारी होने पर हितग्राहियों ने अपनी शिकायत पंचायत के सरपंच से की है
=====
वर्सन - ग्रामीण हितग्राहियों की शिकायत पर मैंने सचिव को फोन कर पूछा तो सचिव ने दो-चार पाँच सौ रुपये चाय पानी व अन्य खर्च के नाम पर लेना बताया सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों को कर दी है ।।
प्रकाश चौबे
सरपंच प्रतिनिधि , ग्राम पंचायत - राखी
वर्सन
सरपंच प्रतिनिधि ने मुझे जानकारी दी है राशन कार्ड निशुल्क बनना है पर अगर रोजगार सहायक और सचिव के द्वारा रुपये लेकर किया जा रहा है तो जरूर उन पर कार्रवाई होगी ।।
क्रांति धुर्वे सीईओ
जनपद पंचायत , साजा