लखनपुर क्षेत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की ग्रामीणों से मुलाकात सुनी ग्रामीणों की समस्या।

लखनपुर क्षेत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की ग्रामीणों से मुलाकात सुनी ग्रामीणों की समस्या।
लखनपुर क्षेत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की ग्रामीणों से मुलाकात सुनी ग्रामीणों की समस्या।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर क्षेत्र में जिला उपाध्यक्ष आदित्येशवर शरण सिंह देव ने लखनपुर क्षेत्र के रजपुरी, पुहपुटरा, बिनकरा गुमकराकला तथा पोतका में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुने इस दौरान रजपूरी , सिरकोतंगा पूहपुटरा ग्रामीणों के द्वारा पानी समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की गई वही बिनकरा में स्वास्थ सुविधा की आर्थिक सहायता हेतु, पेयजल समस्या, आदि तथा गुमगराकला में सामुदायिक भवन स्कूल बाउंड्री वॉल निर्माण एवं समतलीकरण गुमगरा से केंद्रई तक के नहर रोड को पक्की सड़क बनाने, वहीं पोतका में बिजली ,राशन, पानी , रोड, एवम स्कूल में बच्चों की पढाई में कमी आदि समस्या में बारे में ग्रामीणों ने बताया तथा समस्या का समाधान करने की बात कही गई इस दौरान आदितयेश्वर शरण सिंह देव प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह देव युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपसरपंच सत्येंद्र राय विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत इरशाद खान पप्पू पार्षद अमित बारी पूर्व एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष राम सुजान द्विवेदी उपसरपंच सत्येंद्र राय, भूपेन्द्र पैकरा, भानु राजवाड़े, गुंजन सारथी, अचंभित, अमित शर्मा उत्कर्ष पांडे प्रकाश ठाकुर शेरा ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग दुर्गा साहू व अन्य कांग्रेसी ग्रामीण उपस्थित रहे