डी एम एफ टी की राशि ,बस्तर के ,विकास,स्वास्थ्य ,शिक्षा , मूलभुत सुविधाओं के अधिकार की निधि - नवनीत चांद




जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने दिया ,राज्य सरकार,जिला प्रशासन के तुगलकी सेवा समाप्ति के आदेश के विरुद्ध, DMFT निधि के मेडिकल कर्मचारियों के प्रदर्शन को समर्थन - नवनीत चांद / संतोष सिंह /सूर्यपाल शर्मा
जगदलपुर। DMFT निधि के अंतर्गत मेडिकल कर्मचारियों का बस्तर जिले के स्वास्थ्य विभागीय रिक्त पदों पर समायोजन न कर ,मात्र अनुभव अंक देने का झुनझुना पकड़ा, राज्य सरकार,जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों उदासीनता के चलते, सेवा समाप्ति का तुगलकी फरमान देना,बस्तर की तात्कालिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर अन्यायपुण कदम -जनता कांग्रेस जे / मुक्ति मोर्चा