सरकारी आवास के नाम पर पार्षद पति ने वार्ड वाशियो से की अवैध वसूली,मामला पहुंचा थाने,वीडियो वायरल




जगदलपुर। संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद पर वार्ड वाशियो ने सरकारी आवास स्वीकृति के नाम 25 हजार रुपए, 40 लोगो से अवैध वसूली का लगाया आरोप।
वार्ड वासियों द्वारा दो वर्ष से ,आवास आवंटन के नाम पर पार्षद पर गोल मोल जवाब देने का लगाया आरोप।
वार्ड वाशियो द्वारा दो वर्ष से आवास आबंटन न होने पर ,दिए पैसे मांगने पर ,पार्षद पति द्वारा मारपीट,पार्षद द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप,बोधघाट थाने में वार्ड वाशियो ने धोखा धडी की लिखित की शिकायत।