विभिन्न संघ, संगठनों एवं समाजों ने दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं

विभिन्न संघ, संगठनों एवं समाजों ने दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं
विभिन्न संघ, संगठनों एवं समाजों ने दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं
विभिन्न संघ, संगठनों एवं समाजों ने दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं
 
जगदलपुर। सुबह से देर रात तक विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों, कर्मचारी संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं संघों ने अपने जनप्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते आशीर्वाद प्रदान किया।
 
 
इस अवसर पर बधाई शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद पाकर अभिभूत हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी संगठनों एवं समाजों का सहृदयता से आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद ही उन्हें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करता है आप सभी संगठनों एवं समाजों ने जो आज के दिन  को खास बना दिया इसके लिए वे हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं एवं आशा व्यक्त करते हैं की भविष्य में भी आप सभी का प्रेम विश्वास और आशीर्वाद सदा बना रहेगा।
 
 
जिन प्रमुख संघ, संगठनों एवं समाजों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी उसमें सर्व आदिवासी समाज,सिंधी समाज, बौद्ध समाज, गुजराती समाज,क्षत्रिय समाज, भोजपुरी समाज, बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन,बंगीय समाज,मैत्री संघ,उत्कल समाज,अरण्यक समाज,360 घर अरण्यक ब्राम्हण समाज,यादव समाज, साहू समाज,घासी समाज,मसीह समाज, अंजुमन इस्लामिया कमेटी, मुस्लिम समाज,महार समाज, बस्तर परिवहन संघ, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स,संजय बाजार व्यापारी संघ, मुख्य मार्ग व्यापारी संघ माहेश्वरी समाज,श्वेतांबर जैन समाज,सकल जैन समाज,दवा विक्रेता संघ,केबल व्यवसाई संघ, बस्तर जिला पत्रकार संघ, दलपत सागर बचाओ अभियान, इंद्रावती बचाओ आंदोलन, शिक्षकों के विभिन्न संगठनों, स्वास्थ कर्मचारी संघ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन संगठनों के पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों समेत विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।