खम्हरिया सब स्टेशन में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर,लोगों को मिलेगी बिजली की समस्या से राहत।




लखनपुर सितेश उदयपुर:– विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत खमरिया सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर नहीं रहने से कई गांव लैंगा, खुटिया, गोहानी, महंगाई, कालीपुर, पखनापारा, जामडीह, हनुमानगढ़, रकेली, देवीटिकरा, कलचा, तोलगा डिग्गीपारा, आमापारा,नोनेरा, पीनमना, भदवाही, खमरिया के साथ आसपास सहित लगभग दो दर्जन गांवो की लोगों की बिजली की समस्या से जनजीवन प्रभावित हो रहा था, इसी को देखते हुए रायपुर से 17 जून को उदयपुर ट्रांसफार्मर लाया गया तथा 18 जून दिन शनिवार को 3.15 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर खमरिया सबस्टेशन पर लगाया गया, तथा अब खमरिया सबस्टेशन के सभी गांव के लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिल पाएगी , इस कार्यवाही में आर नागवंशी कार्यपालन अभियंता, एसके प्रजापति कार्यपालन अभियंता,आर के जयसवाल सहायक अभियंता, स्नेहा टोप्पो कनिष्क यंत्री उदयपुर, शादाब अहमद कनिष्ठ यंत्री लखनपुर, सहित उदयपुर लखनपुर के विद्युत अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से लगाया गया।