अटल आवास में लाचार जिंदगी भाजपा के लिए शर्मनाक है जो अपने नेताओं के गरिमा को रखने नहीं पाते - नवनीत चांद

अटल आवास में लाचार जिंदगी भाजपा के लिए शर्मनाक है जो अपने नेताओं के गरिमा को रखने नहीं पाते - नवनीत चांद
अटल आवास में लाचार जिंदगी भाजपा के लिए शर्मनाक है जो अपने नेताओं के गरिमा को रखने नहीं पाते - नवनीत चांद

अटल आवास में लाचार जिंदगी भाजपा के लिए शर्मनाक है जो अपने नेताओं के गरिमा को रखने नहीं पाते - नवनीत चांद

 

अटल आवास के लोगों ने समस्याओं को लेकर नवनीत चांद के साथ कलेक्टर को सौंपा 

 

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख  एवं जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में  चंद्रशेखर  वार्ड अलावा  अटल आवास की  रहवासियों ने  जिला कार्यालय पहुंच कर वार्ड में  व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 

नवनीत चांद ने कहा  है कि स्वछता स्वछता अभियान को लेकर गला फाड़कर चिल्लाने वाले   सब कहां गए ,विधायक पूर्व विधायक सत्तासीन पार्टी और जिम्मेदार लोगों को फोटो खिंचाने से फुर्सत नहीं है उन्होंने कहा कि झूठे वादों से काम नहीं चलने वाला पार्टी से ज्यादा नीयत महत्व रखता है न कांग्रेस नेताओं के ना भाजपा नेताओं के जनप्रतिनिधियों के जनता के समस्या  से लेना-देना है यह कारण है कि अटल आवास में गंदगी का भरमार है गंदगी के बीच बिमारियों के बीज जी ने यहां के लोग मजबूर नवनीत ने कहा कि जल्दी ही अटल आवास की सफाई हो  यह भाजपा के लिए शर्मनाक है जो अपने नेताओं के गरिमा को रखने नहीं पाते फिर भी पार्टी का ध्यान के साथ जनता का ध्यान कैसे रखेंगे।

इस अवसर संतोष सिंह,ओम मरकाम, धनसिंग.बघेल,प्रेम बती,रजनी कश्यप , सुरभि बघेल एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।