प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के उपस्तिथि में दरभा ब्लॉक के चिड़पाल  में 250 लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता...

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के उपस्तिथि में दरभा ब्लॉक के चिड़पाल  में 250 लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता...
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के उपस्तिथि में दरभा ब्लॉक के चिड़पाल  में 250 लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता...

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के उपस्तिथि में दरभा ब्लॉक के चिड़पाल  में 250 लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता


प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का एक दिवसीय बस्तर प्रवास में 250 लोगो ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने अपने नेताओं को चमकाने का काम किया है अब आम जनता को चमकाने वाली पार्टी आ गई है - कोमल हुपेंडी

बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया अब नही ठगे जाएंगे अब झाड़ू उठाना है - कोमल हुपेंडी


जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बस्तर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान दरभा ब्लॉक के चिड़पाल में लगभग 250 लोगों की आम आदमी पार्टी में सदस्यता दिलाई।चिड़पाल में ग्रामीणों की सदस्यता सभा मे प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के साथ मुख्यरूप से लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर, जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी,जिला कोषाध्यक्ष दंतिराम पोयम उपस्तिथ रहे।जिसकी जानकारी मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आज तक बीजेपी और कांग्रेस की सरकार रही है।बीजेपी और कांग्रेस के राज में किसी जनता का कोई भला नही हुआ है दोनों पार्टीयों ने सिर्फ अपने अपने नेताओं को चमकाने का काम किया है।आगे कोमल हुपेंडी ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में लोगों को चमकाने वाली पार्टी आई जो आम लोगों के भविष्य को चमकाने का काम और जनता के जीवन को सरल बनाने के लिए आई है।लोगो के भविष्य को झाड़ू से चमकना है और झाड़ू से सभी झूठे पार्टी को साफ करना है।

कोमल हुपेंडी ने कांग्रेस बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम यंहा वोट मांगने नही आये है छत्तीसगढ़ की जनता,बस्तर की जनता अपने लिए झाड़ू पर वोट करेगी।क्योंकि कांग्रेस ने ना बीजेपी ने आज तक कोई भी वादा पूरा नही किया ऐसे झूठे लोगों को जो बार बार झूठ बोलती है उसपर विश्वास करना चाहिए क्या ?

भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बोलते है कि गोबर बेंच कर करोड़पति बन रहे है।भूपेश बघेल कहते है छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी खत्म हो गई है।तो जो लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्य जा रहे है वो कौन लोग है।आत्मनन्द स्कूल खोल कर बड़े बड़े दावे करने वाले भूपेश बघेल के शिक्षा विभाग बस्तर जिला के 185 स्कूल में शिक्षक विहीन स्कूल होने का बात बताता है।अब जनता ही बताए कि ऐसे झूठे कांग्रेस पार्टी को और मौका देना चाहिये ?

इस बार जनता अपनी सरकार खुद बनाएगी और इस बार आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को मौका देकर अपनी सरकार बनाएगी।

सभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,सचिव तरुणा साबे व जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने लोगों का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी में प्रवेश करने हेतु आभार व्यक्त किया और कँहा कि अब मजबूती के साथ पार्टी तैयार है इसी का नतीजा है डर कर भूपेश सरकार लगातार कुछकुछ वादे कर रही है चुनाव में हार का डर अभी से दिखाई दे रहा है।आने वाले चुनाव में पूरे 90 सीटों पर जनता एक मौका केजरीवाल को देने को तैयार है ये इसी का आगाज़ है कि दुरस्त ग्रामीण अंचल में इस तरह से सैकड़ो लोगो द्वारा  सदस्यता ली जा रही है।

चिड़पाल में हुए सभा मे मुख्यरूप चन्द्रिका सिंह,शुभम सिंह,सोनुराम कश्यप,फूलमति कुड़ियाम, शिवा स्वर्णकार,श्यामलाल सोनी,सुकलु कश्यप,अमित कुमार,जोगाराम पोयम,मोहसिन खान, राम कर्मा, मनोज कश्यप,गोलू नाग,मिट्ठू नाग,सुको नाग,दशमू बघेल,बामन कवासी, फुलमत राम कश्यप, धनिधर बघेल,सुकलु धर कश्यप का विशेष योगदान रहा।