CG:नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजली मारकंडेय को पद से हटाने सदस्य हुए लामबंद... कलेक्टर से की शिकायत...पति के द्वारा विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप

CG:नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजली मारकंडेय को पद से हटाने सदस्य हुए लामबंद... कलेक्टर से की शिकायत...पति के द्वारा विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप
CG:नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजली मारकंडेय को पद से हटाने सदस्य हुए लामबंद... कलेक्टर से की शिकायत...पति के द्वारा विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा/नवागढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होने के लिए कुछ ही महीने बचे हैं इसी बीच नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए खबर अच्छी नहीं है, कांग्रेस पार्टी से ताल्लुकात रखने वाले जनपद सदस्यों ने अपने ही पार्टी के समर्थित जनपद अध्यक्ष को पद से हटाए जाने की मांग की है । जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष अंजलि मारकंडे के खिलाफ 20 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर के नाम अनुमति पत्र सौंपा सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष के खिलाफ पत्र में लिखा की अंजलि मारकंडे के पति विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं व पति के सहमति बगैर कोई भी प्रस्ताव जनपद में पास नहीं होने देती । सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले 1 वर्षों से जनपद अध्यक्ष अंजलि मारकंडे के द्वारा विकास कार्यों के पैसे को रोक कर रखा गया है, जिसके कारण नए निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है, कलेक्टर को दिए पत्र में आगे लिखा है कि पिछले माह सामान्य सभा की बैठक हुई , बैठक में 15 वे वित्त की राशि का आवंटन छल पूर्वक किया गया है, जनपद सदस्य की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र के लोगों को शासकीय योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है । शासकीय कार्यों के किए गए भुगतान फर्जी तरीके से किया गया जो जांच का विषय है । पत्र में इन सब बातों को लिखकर कलेक्टर से अंजलि मारकंडे को जनपद अध्यक्ष के पद से हटाने की अनुमति मांगी गई है, जनपद अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए भोजराज यादव, राजकुमार यादव, नेमन निषाद, अहिल्या डेहरे, सुकलहीन ध्रुव, राजेश्वरी विनायक, संतोषी साहू, पुष्पा वर्मा, नील कुमारी साहू, ललिता बंजारे, तेजराम साहू, संतोष साहू, प्रेमु वर्मा, सुरुचि वर्मा, सरोज, लाखन सिंह, रितेश शर्मा ने अपना हस्ताक्षर कर कलेक्ट्रेट जाकर पद से हटाए जाने की अनुमति मांगी ।