CG:बेमेतरा ब्लॉक के मितानिनों द्वारा जिला अस्पताल का किये घेराव...महिला नसबंदी को लेकर महिला डॉक्टर एवं स्टॉप की मनमानी रवैया से परेशान मितानिन ने किया जिला अस्पताल में हड़ताल ...पढिए पूरी खबर

CG:बेमेतरा ब्लॉक के मितानिनों द्वारा जिला अस्पताल का किये घेराव...महिला नसबंदी को लेकर महिला डॉक्टर एवं स्टॉप की मनमानी रवैया से परेशान मितानिन ने किया जिला अस्पताल में हड़ताल ...पढिए पूरी खबर

संजू जैन बेमेतरा:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला अस्पताल में महिला नसबंदी को लेकर महिला डॉक्टर एवं स्टॉप की मनमानी रवैया से परेशान मितानिन ने किया जिला अस्पताल में हड़ताल इस पर मितानिनो का कहना है कि लगातार डॉक्टर और स्टाफ के नर्सों द्वारा काम को लेकर घुमाया जाता है जिसके चलते ग्रामीण महिलाएं नसबंदी कराने वाले पिछले दो-तीन माह से जिला अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं नसबंदी के नाम पर बुला तो लिया जाता है लेकिन समय पर  डाक्टर उपस्थित नहीं होते इसी रवैए के चलते आज बेमेतरा ब्लॉक के मितानिनों  द्वारा जिला अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किए।