राजीव युवा मितान क्लब की खेलकूद स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भैयाथान विकासखण्ड के राजीव युवा मितान क्लब राई द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अंतर्गत सलेहापारा स्कूल ग्राउंड में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राई सरपंच दुर्गा सिंह पैकरा व विशिष्ट अतिथि सचिव देवनारायण राजवड़े उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच दुर्गा सिंह पैकरा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल का आनंद अलग होता है। खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है। मानसिक-शारीरिक संतुलन के लिए खेल अति आवश्यक है। राजीव युवा मितान के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्राथमिक व मिडिल और हाई स्कूल सहित राई पंचायत के सभी खेल प्रेमियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खो-खो, पिठुल्, ऊँची कूद, जलेबी दौड़, रस्सी दौड़, फुटबॉल, बैडमिंटन व अन्य खेलकूद कराया गया। यह आयोजन लगातार छ: दिनों तक चला। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। आयोजन के दौरान शर्त ये रखी गई थी कि सभी विजेताओं को 15 अगस्त को नगद राशि सहित शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान राजीव युवा मितान के अध्यक्ष पन्ना देवांगन, सचिव जय विश्वराज जयसवाल, अब्दुल खान, विनय यादव, देवा यादव, आशीष जायसवाल, खेल साय पैकरा, जयसिंह, सुखराम पैकरा और ग्रामवासी मौजूद रहे।