शारदीय नवरात्र-मां के जयकारों से गूंज उठा दरबार,मंदिरों में माता के दर्शन के लिये जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था के 1101 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित…

शारदीय नवरात्र-मां के जयकारों से गूंज उठा दरबार,मंदिरों में माता के दर्शन के लिये जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था के 1101 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित…
शारदीय नवरात्र-मां के जयकारों से गूंज उठा दरबार,मंदिरों में माता के दर्शन के लिये जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था के 1101 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित…

नगरी बेलरगांव...शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर मंदिरों में माता के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। वहीं नवरात्रि के पावन अवसर पर जय मां दंतेश्वरी मंदिर व मां शीतला मंदिर बेलरगांव सहित देवी मंदिरों में आस्था के दीप प्रज्वलित करने भक्तों की भीड़ लगी हुई है... श्रद्धालु दंतेश्वरी मंदिर ,शीतला मंदिर में मां के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं...

कृषि एवं ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लिलम्बर साहू व नव दुर्गा, विजयदशमी एव क्रीड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रेमांशु प्रजापति ने बताया कि शारदीय नवरात्रि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिये व्यापक तैयारी की गई है, साथ ही 16 अक्टूबर से रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे है..जिसमें प्रथम दिवस शंकर टोली PHP बेलरगांव की प्रस्तुति द्वितीय दिवस सुदामा टोली चालीपारा, तृतीय दिवस कृष्णा टोली कोठीपारा,चतुर्थ दिवस जय मां दंतेश्वरी महिला टोली बेलरगांव,पंचमी को गणेश टोली आमलीपारा षष्ट दिवस महावीर टोली बीचपारा,सप्तम दिवस राम टोली बेलर गांव ,अष्टम दिवस सरस्वती टोली PHP बेलरगांव की प्रस्तुति होगी...

जिसमें पंडित खोमन प्रसाद उपाध्याय व मां दंतेश्वरी मंदिर के ज्योति प्रभारी खिरभान सिंह पवार, लिलम्बर सिंह साहू, धनीराम सलाम, चुन्नू लाल साहू,हरिनाथ पटेल करण यादव मोहित निषाद पवन पटेल ,भानु नेताम यशकरण ध्रुव व शीतला मंदिर ज्योति प्रभारी भंवरलाल साहू सुरेश कोर्राम उमेश साहू उमेद मरकाम भोज कोराम अनिल साहू गिरधारी देवांगन समस्त सदस्य गण व समस्त ग्रामवासी व भक्तगण उपस्थित थे।