संत शिरोमणि सेन महाराज का जयंती मनायेगा सेन समाज त्यारी हेतु बैठक हुई संपन्न......

संत शिरोमणि सेन महाराज का जयंती मनायेगा सेन समाज त्यारी हेतु बैठक हुई संपन्न......
संत शिरोमणि सेन महाराज का जयंती मनायेगा सेन समाज त्यारी हेतु बैठक हुई संपन्न......

संत शिरोमणि सेन महाराज का जयंती मनायेगा सेन समाज त्यारी हेतु बैठक हुई संपन्न

जगदलपुर। आज दिनांक 11 अप्रेल को बस स्टेण्ड मेठगुडा डोंगरीपारा के भगवान शंकर मंदिर मे सर्वनाई सेन समाज का हुवा बैठक जिसमे संत शिरोमणि सेन महाराज का जयंती धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय दिनांक 17 अप्रेल दिन सोमवार को समय सुबह 09:00 माई दंतेश्वरी मंदिर के सामने सभी सदस्य उपस्थित होंगे एवं तत्पश्चात कलश यात्रा रैली जो शहर के गोल बाजार चौक से होते हुवे मितालीन चौक से वापस मंदिर आएंगे जिसके बाद सभी समाज के सदस्य समाज को मिली भूमि कुम्हारपारा बाबा जमील मिल के सामने आकर भोजन कर होगा कार्यक्रम का समापन !

इस अवसर पर समाज के सभी मुख्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ साथी उपस्थित थे !