लॉक से अनलॉक हुए मॉल, रेस्टोरेंट व जिम सेंटर, नज़र आई चहल-पहल

लॉक से अनलॉक हुए मॉल, रेस्टोरेंट व जिम सेंटर, नज़र आई चहल-पहल

भीलवाड़ा। शहर के सिटी सेन्टर मॉल में करीब 2 माह बाद दुकानें खुली है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही सरकार ने अब अधिकांश गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ शुरू कर दिया है। भीलवाड़ा, जयपुर सहित सभी जिलों में मॉल, स्मारक-संग्रहालय, रेस्टोरेंट, जिम, खेलकूद के लिए स्टेडियम में लोगों की चहल-कदमी शुरू हो गई। भीलवाड़ा शहर में सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल करीब 2 माह से ज्यादा समय बाद खुला। व्यापारी सुबह करीब 10:00 बजे पहुंचे और करीब दो माह से बंद पड़ी दुकानों को संभाला और वहां साफ-सफाई की। मॉल खुलने को लेकर व्यापारियों में खुशी भी थी, लेकिन समय की पाबंदी से कुछ व्यापारी नाखुश नजर आए।

सिटी सेंटर मॉल में सुबह  लोगों की आवाजाही कम देखने को मिली

सरकार के सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मॉल खोलने वाले फैसले पर व्यापारियों का कहना है कि अक्सर लोग शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच ही मॉल में आना पसंद करते हैं। शनिवार, रविवार वीकेंड छुट्‌टी पर लोग ज्यादा शॉपिंग करते हैं। ऐसे में सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे और रविवार को लॉकडाउन लगने से व्यापार में नुकसान ही है।
सिटी सेंटर मॉल में स्थित एक दुकान संचालक ने बताया कि दो महीने से मॉल बंद होने के कारण दुकान का किराया, स्टॉफ की सैलेरी और मॉल के रखरखाव देने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि व्यापार मंडल और मॉल के रख-रखाव करने वाली कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर व्यापारियों को कुछ राहत मिल सकती है। साथ ही अगले सप्ताह से वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों का समय बढ़ने की भी उन्होंने उम्मीद जताई है। बाजारों में रेस्टोरेंट संचालक भी तैयारियां करते दिखाई दिए। सिटी सेंटर मॉल के मैनेजर पवन कुमार ने मीडिया से बातचीत की।

अब रविवार को रहेगा जनता कर्फ्यू

बाजारों के अनलॉक होने के साथ ही सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। अब सिर्फ रविवार को ही जनता कर्फ्यू रहेगा। हफ्ते में 6 दिन बाजार प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे। स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए सीएम बैठक में फैसला लेंगे, लेकिन धरना प्रदर्शन, जुलूस, ज्ञापन. बड़ी संख्या में लोगों का जुटना और हाट बाजार पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।