प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के निर्देश में "एक पेड़ मां के नाम" उदयपुर में वृक्षारोपण किया गया ।




उदयपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–आज 17 सितंबर को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल के जन्मदिन पर उदयपुर के यादव भवन में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में स्कूल संचालक समिती के सदस्यों के साथ भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल और उनकी माता श्रीमती शांति अग्रवाल ने मिलकर "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगवाया और स्कूल समिती को सहायता राशि प्रदान किया और स्कूल के बच्चो के साथ मिलकर मिठाई बांटकर अपना किरण सिंह देव और नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी को विश्वकर्मा पूजा एवं अनंत चतुर्दशी की बधाई दिया,इस अवसर पर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल, शांति अग्रवाल, दीपक सिंघल, सुखराम यादव, देवनारायण यादव, नंदलाल रजवाड़े एवम अन्य वरिष्ठ जन स्कूल की शिक्षक, छात्र शमिल रहे।