CG:अभाविप साजा जाति प्रमाण पत्र नवीनीकरण प्रक्रिया में छात्रों को हो रही असुविधाओ को लेकर.. साजा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन सौंपा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जाति प्रमाण पत्र नवीनीकरण प्रक्रिया में छात्रों को निरंतर हो रही असुविधाओ को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साजा के कार्यकर्ताओं ने साजा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में जाति निवासी प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने हेतु सरपंच पटवारी वाला फॉर्म एवं दाखिल खारिज व मिसल जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ रही है अभाविप साजा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व साजा मे पदस्थ रह चुके अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पुराना जाति प्रमाण पत्र , शपथ पत्र व अंकसूची लगाकर नवीनीकरण करने का आदेश दिया गया था जो अभी बंद कर दिया गया है। जिसे पुनः 3 महीने के लिए लागू करने के लिए अभाविप साजा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर नगर सह मंत्री संदीप यदु प्रिया डेहरिया कार्यालय मंत्री भोला निर्मलकर चमपेश्वर चित्रलेखा साहू सहित अभाविप के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ||