CG:ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में...कोनारी दुर्ग की मंडली प्रथम... 15 दिनों तक चलने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 51मंडलियों का पंजीयन किया गया...

CG:ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में...कोनारी दुर्ग की मंडली प्रथम... 15 दिनों तक चलने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 51मंडलियों का पंजीयन किया गया...
CG:ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में...कोनारी दुर्ग की मंडली प्रथम... 15 दिनों तक चलने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 51मंडलियों का पंजीयन किया गया...

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:मानस दर्शन जीवन अर्पण के संस्थापक एवम परिकल्पना कर्ता श्री दीपक गुहा "मानस जिज्ञासु"के नेतृत्व में चलने वाली विशाल विराट ऐतिहासिक ऑनलाइन मानस गान प्रतियोगिता3.0मानस पियूष वर्षण का कल अंतिम चरण संग पूर्णाहुति प्रदान की गई,,,लगातार 15 दिनों तक चलने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 51मंडलियों का पंजीयन किया गया जिनकी प्रथम चरण में बहुत शानदार प्रस्तुति रही,,द्वितीय चरण अंतिम चरण में 18मानस मंडलियों ने बाजी मारी जिनका भी पुनः प्रतिस्पर्धा किया गया जिसमे निर्णायक स्तर पर बेहतरीन प्रस्तुति के संग पंचम क्रम तक जिन्होंने स्थान प्राप्त किया जिसमे,,प्रथम इनाम श्री आनंद सागर मानस मंडली कोनारी दुर्ग,,द्वितीय,, श्री महर्षि मुक्त मानस मंडली भेलवाकूदा धमतरी,,तृतीय श्री नवदीप मानस मंडली अंबागढ़ चौकी,,चतुर्थ मोर मयारू मानस मंडली गुदगुदा,,पंचम बसंत मानस मंडली धूपसाल राजनांदगांव रही।सर्वश्रेष्ठ संचालन श्री आत्माराम साहू धड़कन जी,एवम आडियो वीडियो,,,विधि हरि हर मानस मंडली भिंभौरी को प्रदान किया गया।इस ऑनलाइन आयोजन में विशेष भूमिका आशिर्वादक परिवार की रही जिनमे श्री राज मानस संघ धमतरी,श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छग,एवम मम राजीव लोचन संघ गरियाबंद  जिन्होंने इस पूरे ऑनलाइन कार्यक्रम को वैश्विक एवम प्रेरणा दायक बताते हुवे प्रतिवर्ष ऐसा  आयोजन की सराहना की एवम अधिक से अधिक संख्या में इसकी सफलता हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की।इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल की भी महती भूमिका रही जिसमे श्री आलोक भट्टाचार्य जी संगीत ऋषि श्री लल्लू राम वर्मा जी एवम श्री सीएल विश्वकर्मा जी धमतरी,, बीआर साहू बेमेतरा,,गुप्तेश्वर बघेल,महाराज श्री संतोष गोस्वामी जी जिनका निर्णायक मंडल में भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।समस्त मानस मंडली के अपार सहयोग से एवम श्रोता समाज के सहयोग से इस विशाल कार्यकर्म की ऑफलाइन रूपरेखा 10, 11जून स्थान ग्राम पीपर भट्ठा में आयोजित किया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वक्ता पूज्या दीदी मां पूज्य मंदाकिनी रामकिंकर होंगी जिसके लिए सम्पूर्ण बेमेतरा को आभार प्रदान किया गया विष्णु साहू एवम श्री राम सेवा सतसंग समिति ग्राम पीपरभट्टा को।अंतिम चरण अंक में इस ऑनलाइन पटल का आभार प्रदर्शन श्री देवलाल सिन्हा के द्वारा किया गया।