दोरनापाल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी..मटकी फोड़ का आयोजन कर जितने वाले टीम को दिया गया ईनाम

दोरनापाल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी..मटकी फोड़ का आयोजन कर जितने वाले टीम को दिया गया ईनाम

सुकमा -दोरनापाल में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व के दिन मटकी फोड़ का आयोजन कर कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए भी मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था जिसमे बच्चो ने भी इस आयोजन का लुत्फ उठाया। 

 

 प्रतियोगिता में जितने वाले टीम के लिए पुरस्कार रखा गया था जिसमे पुरुस्कार जितने के लिए होड़ लगी हुई थी नगर के युवाओं ने दो टीम बनाया जिसमे दोनो ही टीमों ने हिस्सा लिए और दही हांडी फोड़ कर पुरुस्कार जितने के लिए काफी मेहनत भी की,काफी रोमांच भरा रहा पूरा पूरा आयोजन।

जितने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार नपं अध्यक्ष बबिता माड़वी, थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े, कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा, सीएमओ राजू,अधीक्षक माड़वी जोगा द्वारा 3000हजार रुपए का ईनाम दिया गया और वही उपविजेता टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए 1000हजार रूपये का पुरुस्कार दिया गया।

 

इस आयोजन के मुख्याथिति थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ,दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माडवी,जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा,नगर पंचायत सीएमओ राजू, अधीक्षक जोगा माड़वी वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद शिव कुमार भारती मौजूद रहे।