White Hair Home Remedies : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परेशान, तो करें ये घरेलु उपाय, जड़ से काले हो जायेंगे सफ़ेद बाल, यहाँ देखे उपाय...

White Hair Home Remedies: White hair has troubled you, so do this home remedy, white hair will turn black from the root, see the remedy here... White Hair Home Remedies : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परेशान, तो करें ये घरेलु उपाय, जड़ से काले हो जायेंगे सफ़ेद बाल, यहाँ देखे उपाय...

White Hair Home Remedies : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परेशान, तो करें ये घरेलु उपाय, जड़ से काले हो जायेंगे सफ़ेद बाल, यहाँ देखे उपाय...
White Hair Home Remedies : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परेशान, तो करें ये घरेलु उपाय, जड़ से काले हो जायेंगे सफ़ेद बाल, यहाँ देखे उपाय...

White Hair Home Remedies :

 

नया भारत डेस्क : सफेद बालों की दिक्कत हो जाने पर बालों को काला करने के लिए लोग अक्सर ही अलग-अलग तरह के नुस्खे आजमाते दिख जाते हैं. लेकिन, हर नुस्खा ही कमाल का असर दिखाए ऐसा जरूरी नहीं है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है वह दादी-नानी का ऐसा नुस्खा है जिसके 2 से 3 बार इस्तेमाल से ही सफेद बालों पर असर नजर आने लगता है. इस हेयर पैक को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और सफेद बालों की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. (White Hair Home Remedies)

सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies

सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको करी पत्ता और मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का इस्तेमाल करना होगा. फेस पैक बनाने के लिए मेथी के दानों को भिगोकर रख दीजिए. अब जरूरत के अनुसार मेथी के दानों के बराबर ही करी पत्ते (Curry Leaves) ले लीजिए. दोनों को साथ मिलाकर पीस लीजिए. तैयार है आपका हेयर पैक. इस हेयर पैक को आप 2 से 3 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. मेथी (Methi) और करी पत्तों के इस हेयर पैक को आपको 15 दिनों में एक बार लगाना है. (White Hair Home Remedies)

बालों पर इस हेयर पैक को जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. इस हेयर पैक से बालों को सफेदी से छुटकारा मिलता है, डैंड्रफ की दिक्कत दूर होती है और बालों को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. मजबूत बाल पाने के लिए भी इस हेयर पैक को लगाया जा सकता है. (White Hair Home Remedies)

यह तरीका भी आजमा सकते हैं

काले बाल पाने के लिए नारियल के तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर पका लें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बाद इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. यह बालों को जड़ों से काला बनाने में मदद करता है. (White Hair Home Remedies)