ग्राम पंचायत परपा आयोजित कार्यक्रम मे पहुँच आम जनता को किया बड़े बदलाव करने की अपील - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत परपा आयोजित कार्यक्रम मे पहुँच आम जनता को किया बड़े बदलाव करने की अपील - नरेन्द्र भवानी
ग्राम पंचायत परपा आयोजित कार्यक्रम मे पहुँच आम जनता को किया बड़े बदलाव करने की अपील - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत परपा आयोजित कार्यक्रम मे पहुँच आम जनता को किया बड़े बदलाव करने की अपील - नरेन्द्र भवानी

आयोजित कार्यक्रम मे पहुँच भवानी ने कहा एकता दिखाए साथ रहे और बड़े बदलाव जरूर करें - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे कहा की ग्राम पंचायत परपा मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर अथिति जाने का मौका मिला जहां लोगो का बहुत प्रेम सम्मान प्राप्त हुवा वही कार्यक्रम मे आम जनता से भवानी ने कहा ऐसे विपरीत माहौल मे सभी साथी एक रहे मजबूत रहे एवं यह एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस की आरी पारी खेल को समाप्त कर एक बड़ा बदलाव लाकर एक मौका आम आदमी पार्टी को का बातों को कहकर लोगो से बदलाव का अपील किया एवं आयोजककर्ताओ को धन्यवाद दिया !

कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, मोहसिन खान, तरुण सेन, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे !