राजीव गांधी युवा खेल मितान क्लब लखनपुर के उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा खेल के लिए अवेय रनेस बढ़ाने कदम उठाया गया

Saurabh Aggarwal, Vice President of Rajiv Gandhi Yuva Khel Mitan Club, Lakhanpur, took steps to increase the unbeatable rune for the game.

राजीव गांधी युवा खेल मितान क्लब लखनपुर के उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा खेल के लिए अवेय रनेस बढ़ाने कदम उठाया गया
राजीव गांधी युवा खेल मितान क्लब लखनपुर के उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा खेल के लिए अवेय रनेस बढ़ाने कदम उठाया गया

लखनपुर - राजीव  गांधी युवा खेल मितान क्लब लखनपुर के उपाध्यक्ष एवम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला महामंत्री ने लगातार खेल के प्रति जागरूक होकर खुद ही ग्राउंड में आके खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। बता दे की कई बार इंदौर स्टेडियम के लिए आवाज उठाते हुए सौरभ अग्रवाल द्वारा शासन प्रशासन से निवेदन किया गया और सैंक्शन भी हुआ पर अभी तक कोई उसमे जानकारी नहीं हैं। साथ ही सौरभ अग्रवाल द्वारा लखनपुर मैं हाई स्कूल ग्राउंड में चेंजिंग रूम एवम शौचालय की मांग किया गया था जिसमे नगर

पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू द्वारा मंजूरी देने के बाद अभी तक काम चालू नहीं हो पाया हैं । लखनपुर मैं खेल की सही व्यवस्था ना होने के कारण युवा गलत दिशा में जा रहे हैं। खेल के प्रति लगाव और जागरूकता अति आवश्यक हैं । बैडमिंटन स्विमिंग पूल योग सेंटर वॉलीबाल क्रिकेट फुटबॉल जैसे कई खेलो मैं काफी होनहार खिलाड़ी हैं लखनपुर मैं पर सही व्यवस्था ना होने के कारण खिलाड़ी हमेशा पीछे रह जाते हैं । हमारे देश के प्रधानमंत्री भी एक खेल प्रेमी हैं और लखनपुर छेत्र के कई एल्डरमैन भी हैं जो खेल के प्रति लगाव रखते हैं। पूव नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल द्वारा हमेशा लखनपुर छेत्र में खेल के प्रति पूरा सहयोग मिलता रहा हैं। श्री नरेंद्र पांडे जी सुरेष साहू जी ताहिर खान शेरा खान दिनेश बारी आलोक भैया इरशाद खान देवेश वर्मा एवम कई और एल्डर प्लेयर जो हमेशा से लखनपुर के खेल को बढ़ावा देते हैं । कुछ दिन पहले खेल को बढ़ावा देने आईपीएस श्री रॉबिंसन गुडिया सर द्वारा प्रशासन एवं आमजनों के बीच क्रिकेट मैच कराया गया था जो बहुत ही अच्छा पहल हैं खेल को बढ़ावा देने के लिए अतः सौरभ अग्रवाल ने बताया की आगे चल कर हर ग्राम पंचायत में खेल प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे साथ ही नगर में जल्द से जल्द कई सारे व्यवस्थाएं एवम टूर्नामेंट का भी आयोजन करेंगे । आज ग्राम पुहपुतारा मैं जाके शानदार वॉलीबाल मैच खेला गया जिसमें लखनपुर गोरता एवम पुहपुतारा से खिलेंद्र अंकित परमजीत मनीष जिग्गी सानू एवम अन्य खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया । लखनपुर मैं रोज क्रिकेट और वॉलीबल खेल खेला जाता हैं ।