SDM ने की करियर पर चर्चा: सुरुचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने पीजी कॉलेज बेमेतरा में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किये ....विभिन्न विषयों पर किये चर्चा... करीब100 छात्र छात्राएं रहे उपस्थित

SDM ने की करियर पर चर्चा: सुरुचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा  ने पीजी कॉलेज बेमेतरा में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किये ....विभिन्न विषयों पर किये चर्चा... करीब100 छात्र छात्राएं रहे उपस्थित
SDM ने की करियर पर चर्चा: सुरुचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने पीजी कॉलेज बेमेतरा में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किये ....विभिन्न विषयों पर किये चर्चा... करीब100 छात्र छात्राएं रहे उपस्थित

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:IAS बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने पीजी कॉलेज बेमेतरा में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किये यहाँ प्राचार्य  चन्द्रवंशीय, समस्त अध्यापकगण और लगभग १०० पीजी छात्र छात्राए थे। इस सेशन में एसडीएम ने क़ानून की पढ़ाई के बारे में चर्चा करी और यूपीएससी परीक्षा के बारे में बताया।छात्रों को प्रेरणा दी गई की आईएएस बनना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं।यह एक इंटरैक्टिव सेशन था जहाँ छात्रों ने एसडीएम से बहुत से प्रश्न पूछे जैसे की पढ़ते समय चीज़ों को याद कैसे किया जाये और लगातार बहुत घंटे कैसे पढ़ा जाये, यूपीएससी मेंस परीक्षा का पेपर कैसे लिखते हैं और और कैसे पेपर को पूरा करते हैं।छत्तीसगढ़ के छात्र बड़ी संख्या में आईपीएस परीक्षा पास नहीं कर रहें हैं क्योंकि कही ना कही जानकारी का अभाव है, इस लिए ऐसे सेशन महत्वपूर्ण हो जाते हैं। एसडीएम ने अपनी कहानी बता कर बोला की सफलता पाने के लिए बहुत बार असफल होना ज़रूरी है। यह “करियर पर चर्चा” सिलसिला की एक कड़ी है और एसडीएम  ज़िले के सारे हाई स्कूल और कॉलेज इस सिलसिले मैं कवर करेंगी