बस्तर में लगातार  जनचौपाल लगा रहे मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस नेता नवनीत ने कहा...

बस्तर में लगातार  जनचौपाल लगा रहे मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस नेता नवनीत ने कहा...
बस्तर में लगातार  जनचौपाल लगा रहे मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस नेता नवनीत ने कहा...

बस्तर में लगातार  जनचौपाल लगा रहे मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस नेता नवनीत ने कहा -

बुनियादी समस्याओं के साथ जल,जंगल,जमीन पर बस्तर वासियों के अधिकार को लेकर लड़ाई खत्म नही हुई

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  नेता नवनीत चांद के नेतृव में पदाधिकारी पहुंचे क़ुरन्दी,बाबू सेमरा एवं जमावड़ा - 1

जगदलपुर । बस्तर के गांव गांव जन चौपाल लगा कर लगातार ग्रामीण,आदिवासियों के बीच पहुंच रहे  मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  नेता नवनीत चांद के नेतृव में पदाधिकारी पहुंचे क़ुरन्दी,बाबू सेमरा एवं जमावड़ा- 1। जहाँ नवनीत को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया पश्चात सारे मुद्दों पर ग्रामीणों ने उक्त स्थानों पर अपनी बात सामने रखी । जिसे पदाधिकारियों के साथ नवनीत ने गम्भीरता से सुनी  उक्त छेत्र में कई बुनियादी समस्याएं सामने रखी गई।

नवनीत ने कहा है कि जनचौपाल से सामने आ रहा कि बुनियादी समस्याओं के साथ जल,जंगल,जमीन पर बस्तर वासियों के अधिकार को लेकर लड़ाई खत्म नही हुई यही बात श्रेष्ठ बस्तर के रास्ते मे बाधा है पर हम जनता के साथ मिलकर यह लड़ाई जीत कर रहेंगे उदासीन जनप्रतिनिधि अब नींद से जाग जाए विभागीय अधिकारी तालमेल से काम करना सीख ले। उक्त छेत्रों के जन चौपाल दौरान.बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में ओम मरकाम, अजय बघेल,संतु मौर्य,चेतन बघेल आदि.उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक और विभागीय अधिकारियों की जिमेदारी और सक्रियता मात्र,शासकीय कार्यक्रम तक सीमित,जनता की समस्यायों से नहीं कोई लेने देन,जनता की वास्तविक समस्यायों के समाधान की मांग लेकर प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन, उचित कार्यवाही की उम्मीद - नवनीत चांद