CG:नाबालिक को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर, भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार...देवकर पुलिस चौकी की कार्यवाही

CG:नाबालिक को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर, भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार...देवकर पुलिस चौकी की कार्यवाही

बेमेतरा साजा(देवकर):दिनांक 13.12.2021 को प्रार्थी चौकी देवकर हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लडकी दिनांक 09.12.2021 को घर से बिना बताये कही चली गई है आसपास रिश्तेदारो में पता किया पता नही चला कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 38/2021 कायम कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की अंदेशा पर चौकी देवकर थाना साजा में अपराध क्र. 559/2021 धारा 363 भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया। 
       उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के द्वारा चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी. आर. कोसिमा एवं चौकी स्टाफ को अपहृता एवं आरोपी की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

      प्रकरण में चौकी देवकर प्रभारी एवं चौकी स्टाफ द्वारा विवेचना के दौरान दिनांक 31.01.2022 को कोकपुर कांकेर लेबर झोपडी में चौकी देवकर थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी दीपक गोड उम्र 22 साल के कब्जे अपहृता पीडिता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा दिनांक 09.12.2021 के पूर्व तीन साल से इसे नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा एवं घटना दिनांक को शादी का प्रलोभन देकर कोकपुर कांकेर लेबर झोपडी ले जाकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण में आरोपी के द्वारा धारा 363,366,376(2), N भादवि एवं धारा 4,5(ठ),6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से चौकी देवकर थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी दीपक गोड पिता दुकलहा गोड उम्र 22 साल को आज दिनांक 01.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
 
उक्त कार्यवाही में चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी.आर. कोसिमा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक श्रवण वर्मा, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।