आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने घेरा विधायक रेखचंद जैन और लखेश्वर बघेल का कार्यालय...




आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने घेरा विधायक रेखचंद जैन और लखेश्वर बघेल का कार्यालय
विधायक जवाब दो पांच साल का हिसाब दो नारे लगाते हुए मांगा 5 साल के कार्यो का हिसाब
घेराव करने जा रहे पदाधिकारियों को पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोका और पुलिस के साथ जमकर हुई झूमा झपटी
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मंडी से रैली निकाल कर विधायक रेखचंद जैन का विधायक जी जवाब दो पांच साल का हिसाब दो कार्यक्रम के तहत घेरा।इसके बाद लालबाग मैदान से बस्तर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी जगमोहन बघेल समेत कार्यकर्ता नारे लगाते हुए लखेश्वर बघेल जी का कार्यलय का घेराव किया इस घेराव में मुख्यरूप से प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर, लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,प्रदेश आर टी आई प्रकोष्ठ सचिव चन्द्रिका सिंह ,जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी,सचिव जगमोहन बघेल युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह उपस्तिथ रहे।जिसकी जानकारी मीडिया सेल ने दी।
गौरतलब है कि 2023 चुनाव अगले तीन महीने में होने वाली है ।छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी प्रत्यशियों की पहिली सूची जारी कर दी है।कांग्रेसियों ने भी पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 1900 दावेदारों ने फॉर्म जमा किया है।इस सब को देखते हुए आप आदमी पार्टी ने भी अपनी क्रियाकलाप को गति देना शुरू कर दिया है।पहले चरण में अपनी दमदारी दिखते हुए प्रदेश सह प्रभारी के उपस्तिथि में बस्तर लोकसभा के सभी विधानसभा में बदलाव यात्रा निकाली गई है ।जिसका परिसाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता तरुणा ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधायक की निष्क्रियता को जनता के बीच लाने हेतु हर विधानसभा में विधायक का घेराव कर रही है इससे पहले कोंडागांव,नारायणपुर,चित्रकोट, दंतेवाड़ा फिर आज जगदलपुर और बस्तर में विधायक का घेराव किया गया।
आगे प्रवक्ता तरुणा ने कहा कि रेखचंद जैन जब से विधायक बने है तब से जनता के बीच से सक्रियता नही रही है।भूपेश सरकार के घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा करने में असफल साबित हुए है। चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो,बिजली हाफ का मुद्दा हो सड़क मूलभूत सुविधाओं का मुदद्दा हो स्कूल अस्पताल महिला सुरक्षा का मुद्दा हो हर जगह पर विधायक रेखचंद जैन फेल साबित हुए है।उसी तरह कांग्रेस के लगातार दस साल से विधायक के पद पर आसीन रहे लखेश्वर बघेल ने अपने 10 साल के कार्यकाल में अपने किये गए वादों को जनता तक पहुँचाने में असफल साबित हुए है।
तरुणा ने दोनों विधयकों को घेरते हुए कहा कि ये आम लोगों को फायदा पहुँचाने के बजाय अपने खास लोगो को ही फायदा पहुँचने का काम किये है पानी स्वस्थ्य सड़क आवास व मूलभूत सुविधा देने में दोनों विधायक नाकाम साबित हुए है।
विधायक घेराव के लिए जाने वाले पदाधिकारियों को मिताली चौक और पी डब्लू डी के सामने बेरिकेट लगाकर रोका । पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश में कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच जमकर झुमाझपती भी हुई।
इस घेराव कार्यक्रम में मुख्यरूप से मोहसिन खान,फूलमति कुड़ियाम,शिवा स्वर्णकार,सोनुराम,नवनीत सराठे,ख़िरपति भारती,सोनुराम ,अर्जुन सिंह,गंगाराम बघेल,उत्तम शुभन्स,तरुण सेन,हरीश नाग,चंपा नाग,रमेश बघेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।