CG BEMETARA:बीजा प्राचार्य के खिलाफ हुआअवैध वसूली का शिकायत कृषि मंत्री के पास...इधर प्राचार्य ने कहा आरोप गलत है में जांच के लिए तैयार हु... प्राचार्य बारले ने कहा मेरे को पद का नही है मोह जब भी DEO हटाना चाहे तत्काल हट जाऊंगा




जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा में संचालित जगतगुरु शंकराचार्य शास्त्री स्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज बारले का शिकायत क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के पास हुआ शुल्क शैक्षणिक संस्थाओं में नहीं लिया जाना है ।
शिकायत कर्ता तखत राम साहु ने *Nayabharat.live* को बता की शंकराचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बीजा विकास खण्ड - साजा, जिला बेमेतरा ( छ.ग. ) एक ऐसा विद्यालय जहाँ प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार बारले व्याख्याता ( एल.बी. ) विषय -भूगोल जो 2009 से आज पर्यन्त तक एक ही पद पर कार्यरत है स्थायी निवासी अहिवारा जो पद का दुर्पयोग करते हुए स्थानीय परीक्षा / अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर कक्षा 9 वीं में 120 विद्यार्थी प्रति छात्र 220 रू . की दर से 26400 रू . कक्षा 10 वीं में 135 विद्यार्थी प्रति छात्र 220 रू . की दर से 29700 रू . कक्षा 11 वीं में 135 विद्यार्थी प्रति छात्र 240 रू की दर से 32400 रु इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में 22890 रू कुल योग 1,11,390 रु अक्षरी एक लाख ग्यारह हजार तीन सौ नब्बे रूपये जहां कक्षा 9 वी से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थीयों से अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर वर्तमान में अनावश्यक शुल्क वसुला गया है , इस संस्था के द्वारा पूर्व में भी छात्र - छात्राओं से प्रोजेक्टर के नाम पर अवैध रूप से 200 रु प्रति छात्र वसुली गई है ।
अतः उक्त संस्था की जांच करा कर दोषी शिक्षक उक्त प्राभारी प्राचार्य पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इनका स्थानांतरण निम्न में से कोई एक स्थान पर 1 जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा वि.ख.पंडरिया के विकल्प पर
2 जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव वि.खं.छुरिया के विकल्प पर, 3 जिला शिक्षा अधिकारी बालोदाबाजार वि.ख.भाठापारा के विकल्प पर अतः से निवेदन है कि शिकायत / प्रशासनीक आधार पर अतिशीघ्र स्थानांतरित करने की महती कृपा करेंगे ।
शंकराचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बीजा के प्राचार्य
मनोज बारले ने कहा की मेरे खिलाफ जो शिकायत और अवैध वसूली का आरोप लगा रहे है वहां पूरा निराधार है में जांच के लिए एनीटाइम तैयार हु और रही बात पद का तो मेरा नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हुआ है जब भी मेरे को हटायेंगे में अपने पद से हट जाऊंगा
बारले द्वारा बताया की में जो पैसा लिया जिसका डिटेल
संस्था द्वारा 2021-22 हेतु हाई स्कूल में परीक्षा संचालन हेतु ₹150 एवं विज्ञान प्रायोगिक सामग्री हेतु 70रुपये कुल ₹220 एवं हायर सेकेंडरी छात्रों से परीक्षा शुल्क ₹150 एवं विज्ञान शुल्क ₹90 कुल ₹240 प्रति छात्र की दर से लिया गया है जिसे विद्यालय के खाता में जमा किया गया।
शिक्षक पालक संघ के निर्णय अनुसार पालकों द्वारा स्वयं निर्धारित कर ₹200 जमा किया गया है कक्षा 11वीं एवं 12वीं के वाणिज्य संकाय से विज्ञान शुल्क नहीं लिया गया है केवल परीक्षा शुल्क ₹150 लिया गया है
गौरतलब हो की जो आरोप लगा है उसका उच्च स्तरीय जांच होगा तब पता चलेगा मामला क्या है और यहां भी जानकारी मिला.है की 8 जनवरी को समय 1 बजे पालक समिति का बैठक भी रखा गया है अब यहां भी देखने वाली बात रहेगा की बैठक में क्या निर्णय लिया जायेगा