सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव पहुँची नगरी ब्लाक के अन्तिम छोर सुदूर वनांचल क्षेत्र रिसगांव , खल्लरी...

सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव पहुँची नगरी ब्लाक के अन्तिम छोर सुदूर वनांचल क्षेत्र रिसगांव , खल्लरी...

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले.....सिहावा विधानसभा के अन्तिम छोर रिसगांव क्षेत्र के खल्लरी ग्राम पंचायत जो सुदुर वनचल क्षेत्र के नाम से जाना जाता है वहा निवासरत ग्रामीण जनो से मुलाकात करने व क्षेत्र की समस्या जानने विधायक लक्ष्मी ध्रुव.... इस क्षेत्र के ग्रामीणजनो से रूबरू हुई...सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी ने कांग्रेस के कार्यकर्तओं के साथ सर्व प्रथम क्षेत्र के इष्ट देवी मां काली खल्लरी मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली के लिए के लिए पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत खल्लरी व आश्रित ग्राम ,जोगीविरदो, गाताबहरा, मसुरकोइ के ग्रामीण जानो से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तर से चर्चा कर यथा सम्भव इस क्षेत्र में विकास करने की बात कही......

वही ग्रामीण जानो ने इस क्षेत्र की बहूप्रतीक्षित मांग जो कि आजादी के बाद से ही क्षेत्र के लोग मांग करते आ रहे कि नगरी से रिसगांव खल्लरी तक पकी सड़क मार्ग, सभी नदी नालों में पुल का निर्माण , क्षेत्र के सभी गांव में बिजली की बेवस्था , व ब्यक्तिगत समस्यों को विधायक के समक्ष रखा...जिस पर विधायक महोदया सभी लोगो को आश्वासन दिया कि हमेशा आप सभी अपनी समस्याओं के लिए मेरे निवास पर व मुझे ब्यक्तिगत फोन से कभी भी किसी भी टाइम संपर्क कर सकते है.. एवं शासन की योजओ को सभी नागरिको तक यथासंभव लाभ दिलाने की बात कही...ज्ञात हो कि 20जनवरी 2022 को जनपद पंचायत नगरी के रिसगांव जनपद के सदस्य के लिए उप चुनाव होना है जिसके लिए कांग्रेस समर्पित प्रत्यसि भगवान सिंह नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुनाव चिन्ह तकता छाप में वोट डाल कर भगवान सिंह नाग को प्रचण्ड बहुमत से विजय बनने की बात कही...तकि रिसगांव क्षेत्र को कांग्रेस समर्पित प्रत्यसि मिल सके जो सरकार की जनकल्याण करी योजनाओं को इस क्षेत्र में पहुँचा सके और साथ ही रिसगांव क्षेत्र की सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सके ... इस बीच काग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता व ग्रमीण जनो की उपस्थिति रही।