साजा युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के द्वारा जासूसी करने के खिलाफ में किया धरना प्रदर्शन




बेमेतरा(साजा):युवा कांग्रेस के द्वारा नगर में आज मोदी सरकार के द्वारा जासूसी कराने के खिलाफ में धरना प्रदर्शन किया गया।केंद्र सरकार के द्वारा सेवारत कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की मोदी सरकार ने जासूसी की।जैसा कि पेरिस स्थित मीडिया गैर लाभकारी संगठन फॉरबिडन स्टोरीज एंड एम्नेस्टी इंटनेशनल द्वारा पेगासस स्पायवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।
देश विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवदेनशील डेटा एक विदेशी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिये सौप दिया।आप भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकार का उलंघन किया गया है।जिसको लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा विश्राम गृह से पैदल चलकर नारेबाजी करते हुये तहसील परिसर पहुचे ।
जहाँ एसडीएम रश्मि ठाकुर को युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौप कर मोदी सरकार का कड़ा विरोध किया गया
इस धरना प्रदर्शन में संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस साजा, डेनिस यादव जिलाउपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, बिजेंद्र वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष नपा, राजेन्द्र चौहान जिलामहाससिव,इद्रीस मोहम्मद जिलामहाससिव युंका,अरुण मानिकपुरी विधानसभा महासचिव, राजा चौबे एनएसयूआइ जिला संयोजक, अंजोर यदु अध्यक्ष विधानसभा एनएसयूआई,आशीष शर्मा ब्लॉक प्रभारी युंका,सागर सिन्हा अध्यक्ष नगर युंका, युंका सदस्य बादल लोधी, अंगेश वर्मा,संग्राम राजपूत, मनीष माली,अमितेश साहू, थानसिंग लोधी,आशीष तिवारी,गोपेश पटेल,जीवेश वर्मा,खिलेश साहू,बलदाऊ पटेल,सुनीत साहू,रीत यादव, बसंत देशलहरा,रमेश निर्मलकर, लिकेश साहू,संजू निर्मलकर,सुरेश यादव,लवकुश ठाकुर, होरी साहू,तारकेश्वर यादव,ईश्वर वर्मा,मनीष साहू,रवि सेन,विजय वर्मा,दुष्यंत वर्मा,आकश वर्मा,धीरज सिन्हा, आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।*