फुटबॉल प्रतियोगिता में जमदई की टीम रही विजेता।

फुटबॉल प्रतियोगिता में जमदई की टीम रही विजेता।

फुटबॉल प्रतियोगिता में जमदई की टीम रही विजेता।

 

 

लखनपुर सितेश सिरदार(कुंवरपुर)यकीनन ओ खिलाड़ी खेल मैदान का बाजीगर है जो हार को जीत में बदल दे । खेल मैदान में जीत का डंका उन्हीं का बजता है जो पराजित नहीं होते, 

उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने ग्राम कोरजा मिनी स्टेडियम में 2 अक्टूबर को आयोजित फूटबॉल फाइनल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा। मैच आरंभ से पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र में धूप दीप जलाकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। आगे मुख्य अतिथि सिंह देव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा-आखरी दम तक कोशिश का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। कोशिश करने वाले की हार नहीं होतीविशिष्ट अतिथि रणविजय सिंह देव ने कहा--अच्छे का खेल प्रदर्शन करते हुए ब्लाक , जिला प्रान्त और राष्ट्र का नाम रोशन करें। सदैव हम आपके साथ है।

विरेन्द्र सिंह देव ने विजेता उपविजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गांव का मिनी स्टेडियम इस बात का गवाह होगा कि यही से उठकर बड़े मैदानो में आपको खेलने का मौका मिला।पूरे लगन से खेल को खेलें ग्राम जमदई और गुमगराकला के मध्य फाइनल मुकाबला का रोमांचक मैच खेला गया कोई भी टीम अंतिम क्षण तक गोल नहीं कर सके। मैच के ड्रा होने पर आयोजन समिति द्वारा पेनाल्टी शूट का अवसर दोनों टीमों को प्रदान की गई । पेनाल्टी शूटआउट में ग्राम जमदई की टीम ने तीन गोल किया वहीं ग्राम गुमगराकला की टीम फकत एक गोल गोल ही कर सकी इस तरह से जमदई के टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को दो गोल से शिकश्त दी और विजेता का खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को 15 हजार रूपए नगद शिल्ड तथा उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए शिल्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। साथ ही मुख्य अतिथि अमीत सिंह देव ने स्टेडियम में चबूतरा एवं शेड निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने घोषणा किया।आयोजित फाइनल मैच में कुछ पलो के लिए प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव अपने कांग्रेस सदस्यों के साथ उपस्थित रहे आयोजन कमेटी व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण के दौरान पत्रकार मुन्ना पांडेय,रमेश जयसवाल, शशि पांडेय,सराफत अली,पार्षद असफाक ख़ान,मोहम्मद इरशाद, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन,शैलेन्द्र गुप्ता, जगरोपन यादव, सुजीत गुप्ता, भानु राजवाड़े,कोरजा सरपंच सुखसाय पोर्ते, उपसरपंच जयप्रकाश साहू,हुलेश्वर राजवाड़े,विजय राजवाडे दुर्गा साहू, गंगा राजवाड़े विनोद यादव सहित कमेटी सदस्य ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।