सरगुजा जिला NSUI (SM) के जिलाध्यक्ष अरबाज खान जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Arbaaz Khan, District President of Surguja District NSUI (SM) Happy Independence Day to all the countrymen. congratulations and best wishes




अम्बिकापुर। सरगुजा जिला NSUI SM के चेयरमैन जिलाध्यक्ष अरबाज खान जी ने समस्त देशवासियों को आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना
होने देंगे