CG BEMETARA:नवागढ़ निवासी फरार चल रहे स्थायी वारंटी अतुल धर दीवान गिरफ्तार साजा पुलिस की कार्यवाही

CG BEMETARA:नवागढ़ निवासी फरार चल रहे स्थायी वारंटी अतुल धर दीवान गिरफ्तार साजा पुलिस की कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 11.01.2022 को थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा न्यायालय के प्रकरण क्र. 524/17, अप. क्र. 344/17 धारा 384,324 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी अतुल धर दीवान पिता कौशल धर दीवान उम्र 39 साल साकिन सुकुलपारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गौरतलब हो की अतुल धर दीवान जो विगत साल पूर्व फर्जी पत्रकार बनकर एक डाक्टर से अवैध वसूली, नवागढ़ थाने के सामने पुलिस वाले बनकर अवैध वसूली, सरपंचों के पास भी वसूली का मामला आया था सामने 

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, आरक्षक अमित सिंह, उमाशंकर ठाकुर, रामानुज जायसवाल, गोलू पटेल एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।