लखनपुर नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर उतरी लखनपुर पुलिस।

लखनपुर नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर उतरी लखनपुर पुलिस।

लखनपुर//✍️ सितेश सिरदार

 

लखनपुर नगर में चरमराई यातायात व्यवस्था से आए दिन दुर्घटनाये होती रहती हैं। तथा जाम की भी स्थिति निर्मित हो रही थी जिसकी शिकायत लगातार लखनपुर थाना प्रभारी को मिल रही थी। लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।बाद इसके सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने टीम गठित करते हुए 27 सितंबर दिन सोमवार कि देर शाम चरमराई यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने नगर के चौक चौराहों प्रतीक्षा बस स्टैंड सहित लखनपुर फॉरेस्ट ऑफिस, बाजार मोड़,होते हुए मेन मार्केट से लेकर न्यू बस स्टैंड चाैक चौराहे से गुदरी बाजार से लेकर नारायण पेट्रोल पंप, होते हुए गोरता मोड तक कारवाही कर एनएच का भ्रमण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने प्रतिक्षा बस स्टैंड सहित चौक चौराहों व एनएच में खड़े बेतरतीब वाहनों को हटाये जाने के निर्देश दिए तथा नगर के व्यापारियों को सड़क पर दुकान न लगाए जाने अनुरोध किया। नगर के चौक चौराहों में बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर उन्हें समझाइश देते हुए घर भेजा गया साथ ही लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने समय सीमा के भीतर ठेला गुमटी दुकानों को बंद करने व्यापारियों से आग्रह किया है। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कठोरतम कार्यवाही की बात भी कही है। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशंकर सिंह, मुक्ति लाल तिर्की, आरक्षक देवेंद्र सिंह, तेज राम भगत, धीरेंद्र सिंह, नंद लाल, गौरव सिंह, सक्रिय रहे।