उदयपुर में जहां भी रक्त की कमी आएगी मंसूरी समाज उसकी पुर्ति करेगा : अख़्तर मंसूरी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मंसूरी समाज




उदयपुर। अंजुमन फलाहुल मंसूर सोसाइटी उदयपुर के नेतृत्व में सर्व समाज का प्रथम रक्तदान शिविर मंसूरी जमातखाना मुल्लातलाई में संपन्न हुआ जिसमें 176 यूनिट रक्तदान हुआ।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया कि रक्तदान सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी रक्त दाताओं को उपहार के साथ शील्ड और प्रमाण पत्र देकर अंजुमन फलाहुल मंसूर सौसायटी सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी ने सम्मानित किया। विशेष अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी विधायक ग्रामीण फूल सिंह मीणा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से विवेक कटारा आदि लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में मेवाड़ संभाग के निवासियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष अख्तर हुसैन मंसूरी, ग्रामीण अध्यक्ष इमरान मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष अकील हुसैन मंसूरी, टीम जीवनदाता राजस्थान पुलिस से सद्दाम मंसूरी, अजहर मंसूरी, मोहम्मद नियाज मंसूरी,यासीन मंसूरी, अशरफ हुसैन मंसूरी सभी युवाओं ने सक्रियता के साथ रक्तदान शिविर को सफल बनाया और शिक्षाविद् व सेवानिवृत्त जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उदयपुर ईशाक मंसूरी ने करीब 50 जनों को आमंत्रित कर रक्तदान करवाया जिसकी इस पुनित कार्य में सक्रिय भागीदारी पर सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी समाजसेवीयो को आगामी मध्यप्रदेश के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी साहब सम्मानित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने फोन पर पूरी टीम को बधाई दी और कहां की किसी ने एक इंसान की जान बचाई तो गोया कि उसने पूरी इंसानियत को बचाया यही हमें सिखाया गया है और इसी पर पर हम अग्रसर हैं। जहां इंसानियत को हमारी जरूरत होगी मंसूरी समाज हरबार एक कदम आगे नजर आएगा।
रक्तदान शिविर में महाराणा भुपाल हास्पिटल ब्लड बेंक टीम एंव सरल ब्लड बैंक टीम ने उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर संपन्न करवाया।