CG BEMETARA:भीषण गर्मी व सुख-दुख को देखते हुये तालाब के पानी को खाली न कराने हेतु कलेक्टर बेमेतरा को वार्डवासीयों ने सौंपे ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा नगरपालिका वार्डवासी वार्ड क . 15 , 16 , 17 , 18 , 19 , 21 के निवासी है । जो कि हमारा वार्ड पानी की निस्तारी हेतु माता भद्रकाली मंदिर के पीछे स्थित तालाब पर निर्भर करता है । हम सभी वार्डवासी पानी निस्तारी हेतु एवं सभी सुख एवं दुख के * कार्यक्रम हेतु तालाब पर ही निर्भर करते है , जिसे आज दिनांक से खाली कराने का काम शुरू करा दिया गया है जो कि हम सभी वार्डवासी के लिए चिंता का विषय बन गया है । वर्तमान में भीषण गर्मी एवं पानी की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए तालाब को खाली कराया जाना उचित नहीं होगा हम सभी वार्डवासी निवेदन करते है कि तालाब से पानी खाली कराने के काम पर तत्काल रोक लगाकर तालाब में पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराये
आवेदन सौंपने वालो में अनिल सिंह ठाकुर, योगेश्वरी यादव,रीना यादव, संतोषी साहु, मिथलेश केशरवानी, जीवराखन,साथ में वार्ड 11की पार्षद नीतू कोठारी सहित वार्डवासी उपस्थित थे
======
वार्डवासीयों ने एक आवेदन सौंपे कि तालाब का पानी खाली ना कराये जिसको काम को तत्काल बंद करवा दिया हु
होरी सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा