प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन...

प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन...
प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन...

प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

केजरीवाल की पेसा कानून की गारंटी बस्तर के ग्रामीणों को आ गई पसंद : रोज़ जुड़ रहे हैं सैकड़ो ग्रामीण - आम आदमी पार्टी

प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर की लगातार चल रही है ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सभा


इस बार ऐतिहासिक बदलाव होंगे जगदलपुर में - तरुणा साबे

छत्तीसगढ़ / जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी किए गए केजरीवाल की गारंटी को आम जन तक पहुँचाने का काम प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। केजरीवाल की गारंटी से प्रभावित होकर लगातार ग्रामीणों द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जा रही है।

बस्तर में प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे बेदरकर द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रो में जनसभाएं की जा रही हैं। विगत एक सप्ताह के रिपोर्ट के अनुसार भिन्न भिन्न पंचायत क्षेत्र में प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में लगभग 1200 ग्रामीणों ने केजरीवाल की पेसा कानून की गारंटी से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने बताया कि उनके द्वारा जगदलपुर के भिन्न भिन्न पंचायतों में केजरीवाल की गारंटी को हर एक व्यक्ति हर एक घर तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। जिस प्रकार से 23 सालों से कभी बीजेपी ने कभी कांग्रेस ने बारी बारी यहां के जनता को लूटने का कार्य किया है उससे अब जनता का मोह दोनों पार्टीयों से भंग हो चुका है। लोग अब बदलाव का मूड बना चुके हैं और जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में काम हो रहा है अब जनता भी एक मजबूत विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता जगदलपुर की जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है।और इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू को एक मौका दे के सरकार बनाना चाहती है।

तरुणा ने बताया कि पंचायतो में भष्ट्राचार चरम पर है, हर योजनाओं के नाम पर घोटाला चल रहा है। स्कूल में शिक्षकों का आभाव है, अस्पताल केनाम पर सिर्फ भवन है।पीने की पानी, शौचालय, नाली सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के बारे में कोई बात करने वाला नही है। जनता की समस्याओं पर किसी भी जनप्रतिनिधियों को सरोकार नही है।

जनता 23 साल से अब थक चुकी हैं अब बदलाव चाहती हैं और काम करने वालो को मौका देना चाहती हैं।इस बार बदलाव के लिए झाड़ू चलना तय है।

जनसभा के दौरान तरुणा साबे के साथ धीरज जैन, रमेश बघेल, देवेंद्र नाग, शेखर कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप, खततु बघेल, मन्नू कश्यप के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।