ग्राम पंचायत बड़ेबोदल मे हुवा है जमकर भ्रष्टाचार,जिला प्रशासन करें जांच हो धारा 40 के तहत कार्यवाही,नहीं तो करेंगे धरना - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत बड़ेबोदल मे हुवा है जमकर भ्रष्टाचार,जिला प्रशासन करें जांच हो धारा 40 के तहत कार्यवाही,नहीं तो करेंगे धरना - नरेन्द्र भवानी
ग्राम पंचायत बड़ेबोदल मे हुवा है जमकर भ्रष्टाचार,जिला प्रशासन करें जांच हो धारा 40 के तहत कार्यवाही,नहीं तो करेंगे धरना - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत बड़ेबोदल मे हुवा है जमकर भ्रष्टाचार,जिला प्रशासन करें जांच हो धारा 40 के तहत कार्यवाही,नहीं तो करेंगे धरना - नरेन्द्र भवानी

आम आदमी पार्टी का जन संवाद यात्रा पहुंचा बड़े बोदल ठोठा पारा, स्कुल पारा, बोचा पारा, मे पहुँच मार्ग सड़क नहीं घर मे पेय जल कि व्यस्था पर भ्रष्टाचार का आलाम है जारी प्रशासन दें ध्यान - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे पहुंचे नरेन्द्र भवानी हुवा समस्या पर जनसंवाद ग्रामीणों अनुसार हुवा है लाखों का भ्रष्टाचार - भवानी

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी का जन संवाद यात्रा पहुंचा ग्राम पंचायत बड़े बोदल ग्रामीणों से समस्या पे संवाद कर निवारण हेतु करेंगे पहल कि बात कहकर काहा कि बड़े बोदल के ठोठा पारा, स्कुल पारा, गुचापारा जैसे इलाको मे लगभग 300 घर जय्दा ग्रामीण निवास करते है बावजूद दशकों से इनके मोहल्ले अंदर जाने हेतु सड़क नहीं, घरों तक पेयजल कि सुविधा नहीं, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट कि सुविधा नहीं, कुल मिलाकर जिम्मेदारो इन ग्रामीणों का मौलिक अधिकारो को छिनने का कार्य किया है जल्द हो सड़क, पानी, बिजली, जैसी मुलभुत सुविधाओ मे काम जल्द होगा धरना प्रदर्सन !

वही भवानी ने काहा कि बड़े बोदल पंचायत मे वित्तीय कार्यो को लेकर हुवा है लाखों का भ्रष्टाचार जिस पंचायत मे रक्षक ही भक्षक का काम करेंगे तो कैसे होगा विकास वर्ष 2021-2022 एवं 2022-2023 मे हुवे पंद्रवेवित्त मद से मुलभुत अनुदान से, मुख्यमंत्री सामग्र ग्रामीण योजना मद जैसे माध्यम से कइयों कार्य का भुगतान दर्शाया गया है ! किन्तु कार्य जय्दातर भ्रष्टाचार कि ही भेंट चढ़ी जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे है ना पिने का घर तक पानी, ना चलने को सड़क, ना रात मे रौशनी लाइट कि कोई सुविधा और तो और जीवन बत से बत्तर करके रख दिया गया है बेहद निंदनीय है चिंता का विषय है !

वही भवानी ने बताया कि लगभग जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी पंचायतो का यही हाल है कई दशकों से लोग ऐसी ही जीवन यापन कर रहे है और भाजपा कांग्रेस एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्याआरोप लगाकर खेल, खेल रही है जो निंदनीय है, मामले तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कर एवं धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही कि जावे अन्यथा ग्रामीणों के साथ करूँगा धरना प्रदर्शन !

 जगदलपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे बहुत से शासकीय कार्य एवं वित्तीय मदो से होने वाले कार्य सब कार्य गड़बड़ जैसा दिखाई पड़ता है सभी कार्य आधा अधूरा है गांव वाले मुलभुत सुविधाओ से भी वंचित है ! कार्य इस प्रकार है जो जांच का विषय है ! 

     वही वर्ष 2021-2022 मे

(1) ग्राम पंचायत को मुलभुत कार्य हेतु अनुदान मद से इस प्रकार कार्य का उल्लेख है

A - कोविड प्रचार प्रसार एवं फोटो कॉपी - 10000 हजार ( 1/02/2022)
B - मुरुम परिवहन एवं मजदूरी राशि - 58980 ( 01/02/2022)
C- पंच के मानदेय - 24200 ( 01/02/2022)
D- कोविड एवं विधुत मोटर मरम्मत - 10200 ( 01/02/2022)
E- विधुत सामग्री कार्य पंचायत भवन हेतु सामग्री क्रय - 25300 ( 01/02/2022)
F - कोविड हेतु एवं पंचायत भवन हेतु मजदूरी - 40000 ( 01/08/2021)
G - पंचायत भवन मे मजदूरी राशि 18900 ( 01/08/2021)
H - श्रद्धांजलि योजना एवं खेल खुद हेतु भुगतान - 11990 ( 02/08/2021)


(2) XVFC फाइनेन्स से इस प्रकार कार्य का उल्लेख है !

A- ग्राम पंचायत बड़ेबोदल आँगनबाड़ी मे वजन मशीन खरीदी - 11400 ( 04/01/2022)
B - सी सी सड़क निर्माण कार्य पर पहला किस्त यह रोड काहा पर बना - 160700 ( 09/10/2021)
C - कोरोना प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग - 39000 ( 10/12/2021)
D - सभी शासकीय भवन मे रनिंग वाटर कार्य पर लाखो रुपय का हुवा भुगतान किन्तु सभी भवन मे यह सुविधा शुरू से ही है बंद जांच बाबत
E - प्राथमिक शाला मरम्मत कार्य हेतु - 130340 ( 21/09/2021)
G - शासकीय भवन मे मरम्मत कार्य - 49400 ( 21/10/2021)
H - सेनिटाइजर स्प्रे मशीन क्रय - 29990 ( 23/08/2021)
I - कोरोना प्रचार प्रसार हेतु माइक सेट क्रय - 64339 ( 23/08/2021)
J - कोरोना महमारी मे साफ सफाई हेतु - 23000 ( 27/11/2021)
K - स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य - 96000 ( 30/03/2022)


वर्ष 2022-2023 मे अब तक हुवे कार्य का जानकारी इस प्रकार है हो जांच

   ग्राम पंचायत को मुलभुत कार्य हेतु अनुदान
A - सरपंच मानदेय एवं सामग्री क्रय - 142412 ( 21/03/2023)

 XVFC फाइनेन्स से इस प्रकार कार्य का उल्लेख है !

A - रनिंग वाटर कार्य - 16800 (01/12/2022)
B - नाली निर्माण कार्य जांच का विषय - 100000 ( 02/12/2022)
C - रनिंग वाटर कार्य - 60000 ( 03/10/2022)
D - नाली निर्माण कार्य - 60000 ( 09/01/2023)
E - वाटर हारवेस्टिंग कार्य - 30000 ( 22/06/2023)
F - कंप्यूटर मान देय राशि की जांच -
G - साफ सफाई कार्य एवं रंगाई पोताई - 21000 ( 27/09/2022)
I - शासकीय भवन मे रनिंग वाटर कार्य - 40154 ( 31/10/2022)

मुख्यमंत्री सामग्री ग्रामीण योजना के तहत
A - शामग्री क्रय की राशि भुगतान - 1579660 ( 20/03/2023)

जन संवाद चौपाल मे उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, फूलदास कश्यप नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष, चिंगड़ू कश्यप, पतिराम नाग, सादेव नाग, सिताराम कश्यप, बबलू कश्यप, जयराम कश्यप, धन्यसिंग, गोप्सिंग, हिडमो एवं अन्य उपस्थित रहे !