नगर पालिका निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू शहर के शिव मंदिर वार्ड के डोंगाघाट पहुंच वहां कचरे का निष्पादन का कार्य देख संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया...




नगर पालिका निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू शहर के शिव मंदिर वार्ड के डोंगाघाट पहुंच वहां कचरे का निष्पादन का कार्य देख संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
जगदलपुर : महापौर आज सुबह शिव मंदिर वार्ड के डोंगाघाट में पहुंच कचरे के निष्पादन का निरीक्षण किया,उक्त क्षेत्र में पूर्व में गड्ढे पर कचरा डालकर गड्ढा भरने का कार्य किया जा रहा था ,जिस पर अभी मशीन के माध्यम से कचरा समतल करते मिट्टी डालकर उक्त क्षेत्र को पूरी तरह से समतलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है । इस दौरान प्रभारी स्वच्छता अधिकारी हेमंत श्रीवास व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।