CG:बेमेतरा:देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र...बेमेतरा DM ने देवरबीजा PHC प्रभारी डा. खिया सिंह पटेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किये

CG:बेमेतरा:देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र...बेमेतरा DM ने देवरबीजा PHC प्रभारी डा. खिया सिंह पटेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किये
CG:बेमेतरा:देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र...बेमेतरा DM ने देवरबीजा PHC प्रभारी डा. खिया सिंह पटेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचान ने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके ऐसा ही बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के देवरबीजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रमाण पत्र मिला है 

बता दे की उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए केन्द्र देवरबीजा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ खिया पटेल एवं बीएमओ बेरला डॉ जितेंद्र कुंजाम को कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया

ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वा केन्द्र देवरबीजा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिलना 
एक नये उपलब्धि की प्राप्त हुए हैं । देवरबीजा हास्पीटल जहा 5 बार  कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है एवं 2  बार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्य लिये प्रशस्ती पत्र पाप्त कर चुका( नेशनल क्वालिटी एककेरूस स्ट्रैन्डर ) का प्रमाण पत्र भी अपने नाम कर देवरबीजाबेमेतरा जिले के आलावा छतीसगढ़ में नाम रोशन किया है ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ,देवरबीजा स्टाफ नर्स अन्नु वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे