वसुंधरा जन-रसोई के तहत अब तक 1350 भोजन के पैकेट वितरित

वसुंधरा जन-रसोई के तहत अब तक 1350 भोजन के पैकेट वितरित

भीलवाड़ा। वसुंधरा जन-रसोई के तहत कार्यकर्ताओ द्वारा विगत 4 दिनों से सुबह शाम भोजन के गरमागरम पैकेट तैयार करवाकर  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद, असहाय, व जुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगो को  वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत गोटू सेन, वीरेंद्र शर्मा, पीरू सिंह गौड़ के नेतृत्व में भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। आज पूर्व महिला भाजपा जिलाध्यक्ष आरती कोगटा के नेतृत्व में भोजन के पैकेट जरूरतमंद, असहाय लोगो को वितरित किये गये। गोटू सेन ने बताया कि वसुंधरा जन रसोई का मुख्य उद्देश्य शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए वसुंधरा जन-रसोई के तहत गरमागरम भोजन के पैकेट तैयार करवाकर वितरित किये जा रहे है। आज 500 पैकेट का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत जरूरतमंद लोगो को किया गया। अब तक 4 दिनों में कुल 1350 भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है। इस दौरान कुमार सेन, राज कुमार साहू, अतुल शर्मा, जितेंद्र सिंह कुशवाह, देवेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा,कुंजबिहारी शर्मा भोजन वितरण में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है।